Lucknow Education: नए सिरे से होंगे परिषदीय स्कूलों के एग्जाम, कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा कार्यक्रम में हुआ संशोधन

Lucknow Education: नए सिरे से होंगे परिषदीय स्कूलों के एग्जाम, कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा कार्यक्रम में हुआ संशोधन

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छमाही परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। हालाकि छमाही परीक्षाएं पहले ही होनी चाहिए लेकिन निपुण एसेसमेंट टेस्ट (एनएटी-2024) का आयोजन 25 से 30 नवंबर तक आयोजित किया गया। इसके साथ ही परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 शिक्षा मंत्रालय और परख एनसीईआरटी के तत्वावधान में 4 दिसंबर को विद्यार्थियों के अधिगम स्तर का मूल्यांकन किया गया है। इसलिए शैक्षिक सत्र 2024-25 अर्धवार्षिक परीक्षाओं का लेकर शिक्षा निदेशालय ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। इस पत्र में अर्धवार्षिक परीक्षाओं की समय सारणी से लेकर विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया गया है।

छमाही गृह परीक्षा का आयोजन 23 से 28 दिसंबर तक किया जाएगा। जबकि 29 को मूल्यांकन किया जाएगा और 30 को परीक्षा फल का वितरण किया जाएगा। इन परीक्षाओं के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी जिले के शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान द्वारा मॉडल प्रश्न पत्र तैयार कराकर खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालयों में परीक्षा सुनिश्चित कराएंगे।

कक्षा एक की होगी मौखिक परीक्षा
अर्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा 1 की मौखिक परीक्षा ली जाएगी। कक्षा 2 और 3 में मौखिक और लिखित दोनों परीक्षाएं होंगी जिसमें अंक 50-50 के अनुसार दिए जाएंगे। कक्षा 4 व 5 में लिखित और मौखिक दोनों परीक्षाएं होंगी जिनमें अंक 70 और 30 प्रतिशत के हिसाब से दिए जाएंगे। जबकि कक्षा 6 से 8 तक सिर्फ लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। शैक्षिक सत्र 2024-25 में लिखित अर्द्धवार्षिक परीक्षा 50 अंकों की होगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न, अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न सम्मिलित होंगे।

50 अंकों का होगा प्रश्न पत्र
प्रश्नपत्र को 50 अंकों में विभाजित किया जायेगा। जिसमे बहुविकल्पीय प्रश्न 10 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न 10 अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न 20 अंक, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 10 अंक दो प्रश्न होंगे। कक्षा 2 और कक्षा 3 में अति लघु उत्तरीय एक शब्द, लघु उत्तरीय 10 शब्द, दीर्घं उत्तरीय प्रश्न अधिकतम 20 शब्द, कक्षा 4 और 5 में अति लघु उत्तरीय एक शब्द), लघु उत्तरीय अधिकतम 25 शब्द, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न अधिकतम 40 शब्द, कक्षा 6 से 8 में अति लघु उत्तरीय एक शब्द, लघु उत्तरीय अधिकतम 35 शब्द, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न अधिकतम 75 शब्द के होंगे। परीक्षा की अवधि कुल 2 घण्टे 30 मिनट की होगी जबकि मौखिक परीक्षा प्रधानाध्यापक की ओर से तय की जाएगी।

यह भी पढ़ेः UPPSC PCS Prelims 2024: यूपी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा आज, 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे Exam...सुरक्षा व्यवस्था कड़ी