अयोध्या मे 100 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा FOB, जनवरी में बनकर होगा तैयार
अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में कौशलपुरी और ट्रांसपोर्ट नगर के बीच एक नया फुटओवर ब्रिज (एफओबी) बन रहा है, जिसका निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा कराया जा रहा है। यह परियोजना 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जा रही है और इससे एक बड़ी आबादी को लाभ होगा।
एफओबी का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है, जिसमें लोहे का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा चुका है और असेंबलिंग का काम चल रहा है। इस फुटओवर ब्रिज पर चढ़ने के लिए दोनों ओर 45-45 सीढ़ियां बनाई जाएंगी। स्ट्रक्चर को इस प्रकार डिजाइन किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति गिरने से बच सके। ब्रिज की चौड़ाई 3.5 मीटर होगी और प्रवेश के लिए 2.5 मीटर चौड़ा गेट रखा जाएगा।
यह एफओबी 48 मीटर लंबा होगा और इसे जनवरी 2025 तक चालू करने की योजना है। इस परियोजना से कौशलपुरी और ट्रांसपोर्ट नगर के बीच पैदल यात्रियों को हाईवे पार करने में सुविधा होगी।
ये भी पढ़ें-अयोध्या में आज UPPCS प्री परीक्षा में 9696 अभ्यर्थी लेंगे भाग, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी