सुलतानपुर ज्वैलरी शॉप डकैती कांडः आरोपियों की न्यायिक हिरासत 9 दिसंबर तक बढ़ी

सुलतानपुर, अमृत विचार। कोतवाली नगर क्षेत्र में 28 अगस्त को दिनदहाड़े हुई ज्वैलरी शॉप डकैती कांड में जेल में निरुद्ध 10 आरोपियों की पेशी सीजेएम ने जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दर्ज कर न्यायिक हिरासत नौ दिसंबर तक बढ़ा दी है। गौरतलब है कि मामले मे पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। डकैती कांड चौक स्थित ठठेरी बाजार की प्रसिद्ध आभूषण दुकान, भरत जी सोनी ज्वैलर्स पर हुई थी।
घटना के दौरान पांच नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे और महज चार मिनट के भीतर असलहों के दम पर वहां से करोड़ों के आभूषण लूट कर फरार हो गए थे। इस दुस्साहसी वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। मामले में अब तक 10 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है जिसमें आरोपी अंकित यादव, विनय शुक्ल, अरविंद यादव, विवेक सिंह, विपिन सिंह, दुर्गेश प्रताप सिंह, सचिन सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, त्रिभुवन कोरी, और अजय यादव शामिल है।
रिटायर्ड रोडवेज कर्मी हत्याकांड में आरोपियों की न्यायिक हिरासत 18 तक बढ़ी
रिटायर्ड रोडवेज कर्मी हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध आरोपियों की न्यायिक हिरासत सीजेएम ने 18 दिसंबर तक बढ़ा दी है। जेल में निरुद्ध चार आरोपियों की पेशी जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कोर्ट ने शनिवार को दर्ज की। बीते 17 नवंबर की शाम सुरेंद्र पाण्डेय की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वे सुदनापुर बाजार से सब्जी लेकर साईकिल से घर लौट रहे थे। मृतक के बेटे अभिषेक कुमार पांडेय ने भूमि विवाद और पुराने मुकदमे में सुलह समझौते का आरोप लगाते हुए कैलाश नाथ मिश्र, अंकित मिश्र, बद्री प्रसाद मिश्र और आदित्य मिश्र के अलावा तीन चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था।
अधिशासी अभियंता हत्याकांड में नही हुई गवाही
जल निगम के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार की हत्या के मामले में कोर्ट न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण गवाही नही हो सकी। मामले में सुनवाई 19 दिसंबर को होगी। गिरफ्तार सहायक अभियंता अमित कुमार शाह और एक अन्य आरोपी प्रदीप राम जेल में निरुद्ध हैं। अधिशासी अभियंता संतोष कुमार की 17 अगस्त 2024 को उनके घर में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। उनके भाई संजय कुमार ने सहायक अभियंता समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मामला अभियोजन साक्ष्य में विचाराधीन है।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: दरोगा ने पूर्व विधायक संतोष पांडेय समेत लोगां के खिलाफ दी गवाही, जानें मामला