मां ने अपनी नवजात बच्ची को नदी में फेंका, पिता ने कराया केस दर्ज...महिला गिरफ्तार
By Vishal Singh
On
जमशेदपुर। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक महिला ने अपनी नवजात बालिका को एक नदी में कथित रूप से फेंक दिया जिससे उसकी (बच्ची की) मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि जादूगोरा के डुरकु गांव में 30 वर्षीय यह महिला अपनी बेटी के साथ नहाने गयी थी और उसने उसे नदी में फेंक दिया।
पुलिस उपाधीक्षक (मुसाबनी) संदीप भगत ने बताया कि बच्ची का शव सोमवार को मिला। भगत ने बताया कि महिला के पति ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है लेकिन उसकी (महिला की) इस हरकत की सटीक वजह का तत्काल पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा- वह अपनी तरह की अनूठी हस्ती थे