लखीमपुर खीरी: प्रधान पुत्र पर सचिव की पिटाई कर कपड़े फाड़ने का आरोप
ईसानगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत खमरिया पंडित का मामला
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। ब्लॉक ईसानगर की ग्राम पंचायत खमरिया पंडित के प्रधान पुत्र ने किसी बात को लेकर सचिव की पिटाई कर कपड़े तक फाड़ दिए। इतना ही नहीं गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है। मामले की जानकारी होने से जिले भर के सचिवों में आक्रोश पनप गया। दोपहर में विकास भवन पहुंचकर मामले के बारे में डीपीआरओ को जानकारी देकर खमरिया थाने में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम पंचायत खमरिया पंडित में तैनात सचिव ललकार सिंह यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बुधवार दोपहर करीब 12 बजे ग्राम पंचायत खमरिया पंडित के पंचायत भवन में सरकारी कार्य कर रहे थे। इस दौरान प्रधान पुत्र आकर अभिलेख देखकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। इसका जब विरोध किया तो तमाचा मारकर कपड़े तक फाड़ दिए और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि पर खमरिया पंडित के सचिव ने मारपीट करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: पत्नी से विवाद होने पर बच्ची को पिता ने तटबंध पर छोड़ा, पुलिस ने मां को सौंपा