कानपुर के राजकीय पॉलीटेक्निक में 513 छात्रों को मिली नौकरी: महाराष्ट्र की निजी कंपनी ने किया ऑफर, इतने हजार रुपये मिलेगा वेतन
कानपुर, अमृत विचार। राजकीय पॉलीटेक्निक में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित हुई। इस दौरान 513 युवाओं को नौकरी मिली। महाराष्ट्र से आए निजी कंपनी के प्रतिनिधियों ने 1390 युवाओं का साक्षात्कार लिया। कंपनी के प्रतिनिधियों ने तीन युनिट पुणे, नासिक और रंजनगांव के लिए युवाओं को टेक्निकल ग्रेड के लिए अधिकतम 23 हजार रुपये तक का वेतन ऑफर किया।
प्लेसमेंट ड्राइव के लिए शहर के अलावा गाजियाबाद, कन्नौज, घाटमपुर, मैनपुरी, हमीरपुर, गोरखपुर सहित अन्य जिलों की राजयकी पॉलीटेक्निक से भी युवा शामिल हुए। मदरसन कंपनी के प्रतिनिधि प्रसून व सूरज पवार ने युवाओं को काउंसिलिंग के दौरान बताया कि वेतन के साथ ही उन्हें ट्रांसपोर्ट, मेडिकल, पीएफ व बोनस की सुविधा भी प्रदान करेगी। साक्षात्कार के दौरान युवाओं की तकनीक जानकारी को आंका गया।
इस दौरान उन्हें मशीनों के पार्टस और उनकी कार्यप्रणाली को भी पूछा गया। साक्षात्कार में कंपनी के प्रतिनिधियों ने युवाओं से महाराष्ट्र में पोस्टिंग को लेकर भी प्रश्न किए गए। इस पर युवाओं ने वहां पर नौकरी करने में किसी तरह की दिक्कत से इनकार किया। आयोजन के दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य राकेश कुमार गंगवार, सेवायोजन अधिकारी विनोद कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- कानपुर में केडीए नए जुड़े गांवों में विकास का खाका खींचेगा: अवैध निर्माण और सोसायटी क्षेत्रों पर लगेगी लगाम