शाहजहांपुर: साहब... प्रधान अध्यापक की गलत हरकतों से परेशान हो गई हूं,अध्यापिका ने लगाया आरोप

शाहजहांपुर: साहब... प्रधान अध्यापक की गलत हरकतों से परेशान हो गई हूं,अध्यापिका ने लगाया आरोप

शाहजहांपुर, अमृत विचार। सहायक अध्यापिका ने एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगाए है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी गलत हरकतों से परेशान है। प्रधान अध्यापक ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश भी की। पीड़ित ने मामले की तहरीर सिंधौली पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

सदर बाजार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की महिला ने बताया कि वह सिंधौली क्षेत्र में एक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। पीड़िता का आरोप है कि विद्यालय के प्रधान अध्यापक उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और उससे पर्सनली फोन के लिए कहते है। आरोप है कि उसने छेड़ने का प्रयास किया। 

विरोध करने पर प्रधान अध्यापक विभागीय कार्रवाई करने की धमकी देते हैं और विद्यालय के अंदर तंबाकू का सेवन करते हैं। उसके ऊपर गलत दृष्टि डालते हैं। उसको नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं। वह धमकी देते हैं कि बीईओ से नहीं डरता हूं।

आरोप है कि विरोध करने पर 28 नवंबर को कक्षा से उसे निकलवा दिया। पीड़िता ने बताया कि वह प्रधान अध्यापक के गलत आचरण व हरकतों से परेशान हो गई है। मामले की तहरीर दी गई है। वहीं सिंधौली थाने के क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी प्रधान अध्यापक सुमित पाठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, विवेचना की जा रही है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पेंशन वितरण में खेल, 18 जिंदा को मृतकर दिखाकर रोकी पेंशन