मुरादाबाद: जेलर और डिप्टी जेलर सस्पेंड, संभल हिंसा के आरोपियों से सपाइयों की कराई थी मुलाकात

मुरादाबाद: जेलर और डिप्टी जेलर सस्पेंड, संभल हिंसा के आरोपियों से सपाइयों की कराई थी मुलाकात

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद जिला कारागार में सोमवार को संभल हिंसा के आरोपियों से जेल में सपा नेताओं की मुलाकात कराने के मामले में शासन ने मुरादाबाद के जेलर विक्रम यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को सस्पेंड कर दिया है। सीनियर जेल सुपरिटेंडेंटके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है। 

मुरादाबाद जिला कारागार में सोमवार को सपा का एक प्रतिनिधि मंडल संभल हिंसा आरोपियों से मिलने के लिए पहुंचा था, इसमें शामिल सपा के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन, ठाकुरद्वारा के सपा विधायक नवाब जान खां और अमरोहा में नौगावां सादात के सपा विधायक चौधरी समरपाल सिंह समेत करीब 15 सपा नेताओं ने जिला जेल में जाकर संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकात की थी। 

इस मुलाकात के लिए जेल मैनुअल के हिसाब से पर्ची जारी नहीं की गई थी। विधायकों, पूर्व सांसद और सपा नेताओं को ऐसे ही जेल में एंट्री दे दी गई थी। मिलकर जेल से बाहर आने के बाद सपा नेताओं ने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए तमाम आरोप लगाए थे। 

नौगांव सादात विधायक चौधरी समरपाल सिंह  ने कहा था कि जेल में बंद संभल हिंसा के आरोपियों पर पुलिस ने बर्बरता की, इसके बाद उन्हें जेल भेजा। इसी तरह के आरोप सपा के दूसरे नेताओं ने लगाए थे। इस मुलाकात के बारे में पता चलने पर शासन ने संभल के डीएम अनुज सिंह से रिपोर्ट तलब की थी। डीएम की रिपोर्ट के बाद शासन ने बुधवार को जेलर विक्रम यादव और प्रवीण सिंह को सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल