Bareilly: उपचुनाव में भाजपा की बेईमानी के बाद भी 5-6 सीटें जीतेगी सपा, शिवपाल सिंह का दावा

Bareilly: उपचुनाव में भाजपा की बेईमानी के बाद भी 5-6 सीटें जीतेगी सपा, शिवपाल सिंह का दावा

बरेली, अमृत विचार: सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि उपचुनाव में भाजपा की भरपूर बेईमानी के बावजूद समाजवादी पार्टी नौ में से कम से कम पांच-छह सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने चुनाव में वोटरों के आधार कार्ड लेकर उन्हें वोट नहीं डालने दिए। भाजपा ने जिस तरह इस गलत परंपरा की शुरुआत की है, उससे लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा हो गया है।

पूर्व राज्यसभा सदस्य वीरपाल सिंह यादव के भाई रामधुन के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास पर पहुंचे शिवपाल सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास पहले से अच्छा बहुमत है। उसकी सरकार गिरने वाली नहीं थी। परिणाम से भाजपा को अपनी कमियां पता चलतीं और उन्हें सुधारने का मौका मिलता लेकिन फिर भी उसने बेईमानी का रास्ता चुना। उन्होंने कहा कि जिन अफसरों ने इस बेईमानी में भाजपा का साथ दिया है, उनकी सूची तैयार हो रही है। वक्त आने पर हिसाब किया जाएगा।

शिवपाल ने भाजपा की नीतियों पर भी निशाना साधा। कहा, भाजपा ने युवाओं को स्थाई नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन अब उन्हें आउटसोर्सिंग पर काम देकर शोषण किया जा रहा है। इस नौकरी में वेतन सिर्फ 12 हजार रुपये है लेकिन फिर भी उसे पाने के लिए एक लाख रुपये की घूस देनी पड़ती है। सड़कों की हालत भी भाजपा शासन में भ्रष्टाचार का हाल बता रही है। सपा शासन में बनी सड़कें आज भी गड्डामुक्त है। नैनीताल रोड इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।

इससे पहले शिवपाल ने पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव के निवास पर पहुंचने के बाद उनके छोटे भाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामधुन यादव के निधन पर शोक संवेदना जताई। उनके पुत्र उमेश यादव से मिलकर भी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान परिवार के सदस्य राम भाग सिंह यादव, रामकुमार यादव, आदेश यादव, डॉ. देवेंद्र यादव, विनोद यादव, भुवनेश प्रधान के अलावा सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, मलखान सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, जमुना प्रसाद मौर्य, पुरुषोत्तम गंगवार, राजवीर सिंह यादव, सुरेंद्र सोनकर, भूपेंद्र सिंह और संजीव कश्यप आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े- बरेली में बिल्डरों का खेल, लागत से भी कम फ्लैट की कीमत दिखाकर बचाया टैक्स

ताजा समाचार

अमेठी में सड़क हादसे में सपा नेता की मौत, मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा से लौट रहे थे घर
गौतम अदाणी और सात अन्य के खिलाफ जारी हो सकता गिरफ्तारी वारंट, जानिए पूरा मामला 
पीएम मोदी को कनाडाई धरती पर आपराधिक गतिविधियों से जोड़ने वाली रिपोर्ट 'अटकलबाजी' : कनाडा 
'दिल्ली की कानून व्यवस्था में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं', समीक्षा बैठक में बोले अमित शाह
Auraiya: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई; चार लोगों की मौत, ड्राइवर समेत तीन गंभीर, परिजनों में कोहराम
एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह, 7 साल पुराने मामले में हुई पेशी