Bareilly: युवती का गला काटा...चेहरे पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, फिर बाग में फेंक दिया शव
बरेली/फतेहगंज पूर्वी, अमृत विचार : जिले में एक और युवती की नृशंस ढंग से गला काटकर हत्या करने के बाद उसका अर्द्धनग्न शव फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में टिसुआ गांव के पास लखनऊ हाईवे से करीब सौ मीटर दूर एक यूकेलिप्टस के बाग में फेंक दिया गया। युवती चेहरे पर भी चाकू के वारों के कई गहरे निशान हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
यूकेलिप्टस के पेड़ों के बीच करीब 20 वर्षीय युवती का अर्धनग्न शव पड़ा देख इलाके में सनसनी फैल गई। दोपहर करीब तीन बजे सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संतोष सिंह और फिर कुछ देर बाद एसपी उत्तरी मुकेश चंद मिश्रा एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। काफी कोशिश के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। युवती के गले पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए गए थे जिसकी वजह से उसका सिर धड़ से काफी हद तक अलग हो चुका था।
हत्यारों ने युवती के चेहरे पर धारदार हथियार से इस कदर वार किए हैं कि उसे पहचानना मुश्किल हो गया है। शव के पास कोल्ड ड्रिंक की दो खाली बोतलें भी बरामद हुई हैं। शव के पास एक कंबल, नीले रंग का कुर्ता और गुलाबी रंग की चुन्नी भी पड़ी मिली। हालांकि मौके पर संघर्ष का कोई निशान नहीं मिला। इससे पुलिस अभी साफ अंदाजा नहीं लगा सकी है कि युवती की घटनास्थल पर ही हत्या की गई और कहीं और हत्या करने के बाद शव यहां लाकर फेंका गया है। देर शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।
अज्ञात 20 वर्षीय युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शिनाख्त कराने की भी कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है- मुकेश चंद मिश्रा, एसपी उत्तरी।
फिलहाल युवती की शिनाख्त कराने की कोशिश
बरेली: फतेहगंज पूर्वी पुलिस फिलहाल हाईवे पर टिसुआ गांव जाने वाले मार्ग से घटनास्थल तक सीसीटीवी कैमराें की तलाश कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि कोई सीसीटीवी कैमरा इस रास्ते पर हुआ तो उससे रात के समय आने-जाने वाले वाहनों का सुराग मिल सकता है। युवती की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें वायरल की गई हैं। आसपास के गांवों में भी तस्वीरें दिखाकर युवती की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा कई सवालों के जवाब फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद मिलने की उम्मीद है।
कपड़ों से ग्रामीण इलाके की लग रही है युवती
युवती का शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिला। नीले रंग का कुर्ता और गुलाबी रंग का दुपट्टा शव के पास पड़ा था। उसकी पाजामी पैरों में फंसी हुई थी। चप्पलें भी शव के पास पड़ी थीं। कपड़ों की वजह से युवती ग्रामीण परिवेश की लग रही है। शव सोमवार की रात में फेंके जाने की आशंका भी जताई जा रही है।
एक के बाद एक अज्ञात युवतियों की लाशें... एक की भी शिनाख्त कराने में कामयाब नहीं हो पाई पुलिस
जिले में अज्ञात युवतियों की हत्या कर शव फेंके जाने का सिलसिला लंबा खिंचता जा रहा है। चिंताजनक स्थिति यह है कि अब तक कई शव मिलने के बावजूद पुलिस एक भी युवती शिनाख्त कराकर उसके हत्यारों को गिरफ्तार करने में कामयाब हो पाई है। हाल ही में 26 अक्टूबर को फरीदपुर में एक युवती की हत्या कर शव हाईवे पर फेंक दिया गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद कागजी खानापूरी कर अंतिम संस्कार करा दिया, फिर कोई कोशिश नहीं की। इसी साल 30 जनवरी को सीबीगंज के परधौली चौराहे के पास 25 वर्षीय युवती का शव मिला था। कैंट क्षेत्र के ठिरिया निजावत खां के एक बाग में 20 दिसंबर 2023 को अज्ञात युवती का शव मिला था। 13 जुलाई 2022 को फरीदपुर के गौसगंज के पास अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। बरामद शवों में पुलिस अब तक शिनाख्त नहीं करा सकी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: रेलवे यूनियन की मान्यता के लिए 12 साल बाद चुनाव, तीन दिन होगा मतदान