रामपुर: स्वार में मैरिज हॉल मालिक की गोली मारकर हत्या
पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका, पुलिस को तहरीर मिलने का इंतजार
स्वार/रामपुर, अमृत विचार। पारिवारिक विवाद में मैरिज हॉल के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मैरिज हाल निर्माण को लेकर चल रहे विवाद में मंगलवार की देर शाम कुछ लोगों ने गाली-गलौज के बाद सिर में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उसे उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नगर के मोहल्ला चक स्वार निवासी सलाउद्दीन (30 वर्ष) पुत्र जमील मुंशीगंज मार्ग पर मैरिज हॉल बनवा रहे थे। लोगों का कहना है कि सलाउद़्दीन का अपने परिजनों से मैरिज हॉल के निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर मंगलवार की देर शाम निर्माणाधीन मैरिज हॉल पर कुछ लोग पहुंचे और उनसे गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया। सीएचसी में डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। स्वार कोतवाल कुलदीप सिंह ने बताया की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - रामपुर: आम के पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक का शव