बाराबंकी: Time City Group के चेयरमैन समेत दर्जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें मामला

बाराबंकी: Time City Group के चेयरमैन समेत दर्जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें मामला

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। एफडी और आरडी जैसी स्कीमों में धन निवेश करवाकर निवेशकों का धन हड़पकर फरार होने वाली टाइम सिटी ग्रुप के चेयरमैन सहित कम्पनी के दर्जनों पदाधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित गंभीर धाराओं में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। यह केस सोमवार की रात देवा कोतवाली में दर्ज किया गया। इससे पूर्व में भी टाइम सिटी ग्रुप के खिलाफ केस दर्ज किए जा चुके हैं।

बस्ती जनपद के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत बरुआ बाबा चौराहा स्टेशन रोड के रहने वाले कंधैया लाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि टाइम ग्रुप और उसके अंतर्गत आने वाली अन्य कंपनियों के चेयरमैन लखनऊ के विभव खण्ड गोमतीनगर निवासी पंकज कुमार पाठक ने एफडी-आरडी स्कीमों में 51 हजार रुपए जमा करवा लिए और यह विश्वास दिलाया कि जमा रुपया मैच्योरिटी का समय आने पर ब्याज सहित भुगतान कर दिया जाएगा या जमा किए गए धन से दोगुनी कीमत की जमीन का बैनामा प्रार्थी के पक्ष में किया जाएगा। जिनको लेकर कई बार लखनऊ स्थित हेड ऑफिस में प्रार्थी से उनकी मुलाकात भी हुई और कई बार मीटिंग करके अपनी कंपनियों में संबंधित बहुत सारे दस्तावेज दिखाकर आरबीआई से प्राप्त लाइसेंस व अपनी जमीन प्लाटों के नक्शे, खसरा, खतौनी और लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अप्रूव्ड प्लाटिंग के दस्तावेज भी दिखाए, लेकिन बाद में पता चला की टाइम सिटी ग्रुप अपने निवेशकों का करोड़ों रुपए हड़पकर फरार हो गई। 

इंस्पेक्टर देवा अनिल कुमार पांडे ने बताया कि टाइम सिटी ग्रुप के अध्यक्ष पंकज कुमार पाठक और उनके सहयोगी संतोष कुमार सिंह, सुशील कुमार मिश्रा, अवनीश कुमार त्रिपाठी, रीना शुक्ला और अशोक सिंह आदि के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: ग्राम पंचायतों में 25 अत्यंत निर्धन परिवार होंगे चिन्हित, App पर उनके पूरे परिवार का दर्ज होगा विवरण