Kanpur: बच्चों को नहर किनारे मिला बैग...अंदर निकली कटी बंदूक व जिंदा कारतूस, पुलिस ने लिया कब्जे में, शुरू की जांच
कानपुर, अमृत विचार। बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुरसौली नहर में कटी हुई बंदूक व कारतूस से भरा संदिग्ध बैग मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। नहर किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
कुरसौली से बारहसिरोही जाने वाली सड़क पर स्थित महादेवा मंदिर के सामने नहर में कुछ बच्चे मछली का शिकार कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध बैग दिखाई दिया जिसे बच्चों ने बाहर निकाला। बैग को खोलकर देखा तो बच्चे सहम गये और बैग की जानकारी ग्राम प्रधान को दी।
मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान अमित सिंह ने जब झोले के अंदर देखा तो कटी हुई बंदूक और जिन्दा कारतूस दिखाई दिए। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान अमित सिंह ने बिठूर पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैग से बरामद हुई कटी हुई सिंगल बैरल की बंदूक और लगभग एक दर्जन जिंदा कारतूस को अपने कब्जे में ले लिया। बिठूर इंस्पेक्टर पी एन विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस को एक संदिग्ध बैग के बारे में सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बैग को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।