बाराबंकी: टंकी का निर्माण अधूरा, कहीं नहीं बिछी पाइप लाइन, शो पीस बनीं टोटियां

बाराबंकी: टंकी का निर्माण अधूरा, कहीं नहीं बिछी पाइप लाइन, शो पीस बनीं टोटियां

बनीकोडर/बाराबंकी, अमृत विचार। जिम्मेदारों की उदासीनता से सरकार की अति महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना धरातल पर सफल होती नजर नहीं आ रही है। कहीं टंकी का निर्माण अधूरा है, तो कहीं सब कुछ पूरा होने के बाद भी जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। जलापूर्ति के लिए लगी टोंटियां शो पीस बनी हुई हैं।

विकास खंड बनीकोडर की ग्राम पंचायत जरौली में घर-घर जलापूर्ति की खातिर सड़कें खोदकर करीब दो साल पहले पाइप लाइन बिछा दी गईं थीं। टोंटियां भी लग गईं, लेकिन टंकी का निर्माण अब तक पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में टोटियां शो पीस बनी हुई हैं।

गांव के सहजराम, रामू और विजय कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि टंकी का निर्माण अब तक पूरा नहीं हुआ है। 100  से ज्यादा घरों में टोटियां भी लगाई जा चुकी हैं। ग्रामीण टोटियों में पानी आने की राह देख रहे हैं। यही हाल कुछ अन्य ग्राम पंचायतों का भी है। कहीं टंकी का निर्माण अधूरा है तो कहीं पाइप लाइन बिछाने का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है।

ऐसे में सरकार की यह योजना धरातल पर सफल होती नहीं दिख रही है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता जलकल अमित कुमार ने बताया कि कार्य में देरी के लिए संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की जा रही है। कार्य को जनवरी तक पूरा करने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, 150 से अधिक वाहन जलकर खाक...मची अफरा तफरी

ताजा समाचार

अलीगढ़: खंडहर में बेहोश मिलीं मेरठ की दो नाबालिग लड़कियां, बंधे हुए थे हाथ-पैर, जानिए पूरा मामला
Kanpur: सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल के स्थापना दिवस पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान ने बच्चों को दिया एकाग्रता का संदेश
बलिया: नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर मांगी 10 करोड़ रुपये की रंगदारी
पीलीभीत: ग्रामीण से बोले मिल जाएगा कॉमर्शियल बिजली कनेक्शन...ठगे 2.40 लाख रूपये
लक्ष्य तय करने से मिलेगी सफलता: रामचंद्र
पीलीभीत: 500 रूपये की चोरी में किसी ने दे दी पांच लाख की सूचना..फिर दौड़े जिम्मेदार