लखीमपुर खीरी: बाघ के हमले से सिंचाई कर रहे वृद्ध़ की मौत, आसपास के गांवों में फैली दहशत
धौरहरा सांसद ने परिवारियों को बंधाया ढांढ़स
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। महेशपुर रेंज के अंतर्गत वनबीट देवीपुर के गांव मन्नापुर में खेत में पानी लगा रहें वृद्ध पर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बाघ के हमले के कारण आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। धौरहरा सांसद आनंद सिंह भदौरिया ने पीड़ित परिवार को ढ़ांढ़स बंधाया है।
ग्राम मन्नापुर निवासी कंधईलाल यादव (60) पुत्र सुरजन अपने गेहूं के खेत में पानी लगा रहें थे। तभी अचानक बाघ ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गईं। बाघ के हमले की सूचना पर गांव के लोग जब खेत पर पहुंचे तो देखा कि बाघ ने उनके शरीर का एक अंग का खा लिया था। यह दर्दनाक मंजर देखकर लोगों के होश उड़ गये। गांव वालों की सूचना पर मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर रामनरेश वर्मा, वन दरोगा अभिषेक वर्मा, मित्रपाल तोमर, रोहित श्रीवास्तव, राजकुमार आदि ने बाघ के हमले की पुष्टि कर लोगों को सतर्क रहने को कहा है। कंधईलाल की मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही मोहम्मदी सीओ अरुण कुमार सिंह, कोतवाल इंद्रजीत सिंह, रेहरिया चौकी इंचार्ज हिमांशु आनंद सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया है।
सपा सांसद ने परिवारियों को बंधाया ढांढ़स
बाघ के हमले की सूचना पाकर धौरहरा सांसद आनंद सिंह भदौरिया, पूर्व मंत्री आरए उस्मानी, विधानसभा अध्यक्ष सुरेश यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिलीप यादव, कार्तिक तिवारी उर्फ शैलू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, रोहित गुप्ता उर्फ सोनी पहुंचे जिन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाते हुए शासकीय सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह संधू ने वन विभाग के अधिकारियों से बाघ को शीघ्र पकड़ने के लिए कहा है।