Kanpur Dehat: केस डायरी गायब होने पर इंस्पेक्टर पर एफआईआर दर्ज, जानिए पूरा मामला

Kanpur Dehat: केस डायरी गायब होने पर इंस्पेक्टर पर एफआईआर दर्ज, जानिए पूरा मामला

शिवली, कानपुर देहात, अमृत विचार। सड़क हादसे की जांच करने के बाद दरोगा ने केस डायरी कोतवाली में नहीं जमा कराई। छह साल बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सिपाही ने दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी दरोगा मौजूदा समय में लखनऊ के हुसैनाबाद में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है।

मौजूदा समय में लखनऊ कमिश्नरेट के हुसैनाबाद थाना में तैनात इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह वर्ष 2018 में शिवली कोतवाली के बाघपुर पुलिस चौकी में इंचार्ज के रूप में तैनात थे। इसी बीच उन्होंने जनवरी 2018 में सड़क दुर्घटना से संबंधी मुकदमे की विवेचना की। नवंबर 2018 में उनका स्थानांतरण हो गया। सिपाही नितिन कुमार ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि स्थानांतरण के बाद शमशेर बहादुर सिंह ने केस डायरी पुलिस को नहीं दी। 

मामला जानकारी में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने डेरापुर सीओ से पूरे मामले की जांच कराई। जांच में केस डायरी जमा नहीं किए जाने जाने की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शिवली कोतवाली में शमशेर बहादुर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। कोतवाली प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश पर तत्कालीन दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर अपराध संजीव कुमार को जांच सौंपी गई है।

ताजा समाचार