Kanpur: कल्याणपुर में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन गलत जगह स्थापित, लोग कैसे इलेक्ट्रिक गाड़ियों को करेंगे चार्ज?

खुली जगह पर बनाकर छोड़ा, आते-जाते लोगों को पता भी नहीं

Kanpur: कल्याणपुर में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन गलत जगह स्थापित, लोग कैसे इलेक्ट्रिक गाड़ियों को करेंगे चार्ज?

कानपुर, अमृत विचार। ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम से करार के बाद अडाणी समूह ने ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना शुरू कर दिया है। लेकिन, कई स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन महज दिखावा बने हैं। कल्याणपुर क्षेत्र के महाबलीपुरम में खुली भूमि पर बिना किसी इंतजाम के ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर दिया गया है। यहां बड़ी-बड़ी घास और छोटे नाले के किनारे स्टेशन लगाया गया है। यहां कंपनी की ओर से कोई भी इंतजाम नहीं किये गये हैं जिससे लोग स्टेशन के करीब जाने से बच रहे हैं। यही हाल शहर के दूसरे जगह स्थापित ईवी चार्जिंग स्टेशन का भी है। 

शहर में ई-व्हीकल बढ़ रहे हैं। कार, आटो, ई-रिक्शा, दो पहिया वाहनों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में अडाणी टोटल एनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड (एटीईएल) और नगर निगम के बीच इस संबंध में एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। जिसके तहत शहर में अडाणी समूह 18 ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) चार्जिंग स्टेशन बना रहा है। लेकिन, ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने के बाद भी यह स्टेशन लोगों के काम नहीं आ रहे हैं। महाबलीपुरम में नाले के किनारे बनाए गए चार्जिंग स्टेशन का मुंह सड़क की विपरीत दिशा में है। 

जिससे पता ही नहीं चलता कि ये है क्या। चार्जिंग स्टेशन तक पहुंचने का रास्ता भी खराब है। वहीं मोतीझील में बने पहले ईवी चार्जिंग स्टेशन की हालत खराब है। यहां स्टेशन पर एक भी गाड़ी चार्ज होने नहीं आती है, चार्जिंग सुविधा नहीं होने की वजह से समस्या है। वहीं, दक्षिण क्षेत्र में पराग डेयरी के बाहर बने चार्जिंग स्टेशन की भी यही हालत है देखरेख न होने की वजह से ईवी चार्जिंग स्टेशन लोगों के काम नहीं आ रहे हैं।  

अडाणी ग्रुप यहां बना रहा चार्जिंग स्टेशन 

टाटमिल चौराहे के बाईं ओर रॉयल गार्डन के बगल में, डिप्टी पड़ाव चौराहा पर पेट्रोल पम्प के सामने, चाचा नेहरू अस्पताल के पास, तिलहन मंडी पेट्रोल पम्प के बगल में, नौबस्ता ब्रिज, बसन्त विहार के बगल में, साउथ एक्स मॉल किदवई नगर के पास, डंपिग स्टेशन, साकेत नगर एवं सड़क के मध्य, स्काउट भवन मेट्रो लाइन, होली प्वाइंट, मोतीझील के सामने, दबौली जोन पांच कार्यालय के पास, गुजैनी मेन रोड, पुलिस चौकी, भाटिया कार एसेसरीज के बगल में, शास्त्री चौक, फजलगंज चौराहा, सरायमीता इलेक्ट्रिसिटी सेन्टर के पास, महाबलीपुरम आदि।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: गौ तस्करों की पुलिस से हुई मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक घायल, दूसरा फरार