लखनऊ से मुजफ्फरपुर के लिए रोडवेज बस सेवा शुरु

लखनऊ। बिहार में गया शहर के बाद यूपी रोडवेज के लखनऊ रोडवेज रीजन ने मुजफ्फरपुर के लिये नई जनरल बस सेवा की शुरूआत की है। बता दें कि इससे पहले आलमबाग बस टर्मिनल से गया के लिये साधारण बस का संचालन चल रहा है। इस बाबत चारबाग डिपो के एआरएम अमरनाथ सहाय ने जानकारी दी …

लखनऊ। बिहार में गया शहर के बाद यूपी रोडवेज के लखनऊ रोडवेज रीजन ने मुजफ्फरपुर के लिये नई जनरल बस सेवा की शुरूआत की है। बता दें कि इससे पहले आलमबाग बस टर्मिनल से गया के लिये साधारण बस का संचालन चल रहा है। इस बाबत चारबाग डिपो के एआरएम अमरनाथ सहाय ने जानकारी दी कि आगे दीवाली और छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य के दो प्रमुख शहरों के लिये सूबे की राजधानी से नई बस सेवा को शुरु किया जा रहा।

एआरएम ने आगे बताया कि बुधवार से लखनऊ-मुजफ्फरपुर रुट पर रोडवेज बस का संचालन शुरू किया जा रहा है। यह साधारण बस आलमबाग स्टेशन से चलकर अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, कसया, तमकुईराज, गोपालगंज, पिपराकोठी होते हुए आखिर में मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। रोडवेज बस 575 किमी की यह दूरी तकरीबन 14 घंटे में पूरी करेगा जिसके लिये मुसाफिरों को 596 रुपये किराया अदा करना पड़ेगा। यह बस रोजाना आलमबाग टर्मिनल शाम आठ बजे रवाना की जायेगी और अगले दिन यह मुजफ्फरपुर सुबह 10 बजे के करीब पहुंचेगी।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर