बहराइच: युवती की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबोझा/बहराइच, अमृत विचार। यूपी के बहराइच जिले के ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर गांव में नहर के निकट एक युवती की सिर कटी लाश शुक्रवार सुबह मिली है। लाश मिलने की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने में जुट गई है।

कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर के मजरा पूरे बेचई में सरयू नहर की शाखा स्थित है। नहर के उस पार जमीन में शुक्रवार सुबह 11 बजे लोगों ने एक युवती की सिर कटी लाश दिखी। इसकी सूचना गांव में पहुंची तो हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। शव देखने में 10 से 20 घंटे पुरानी लग रही है। शव से पूरा सिर ही गायब है। ऐसे में उसकी गला रेतकर हत्या की गई है। 

घटना की जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदुम्न सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवती की उम्र 20 से 25 वर्ष के आसपास लग रही है। उन्होंने बताया कि युवती की पहचान और घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: कोतवाल नानपारा के खिलाफ पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, लगाया होलिका दहन में विघ्न डालने का आरोप

 

संबंधित समाचार