मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
1.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। अयोध्या की महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या में मलिहाबाद पुलिस की लापरवाही पर वरिष्ठ अधिकारी पर्दा डालने में जुटे हैं। इस बात की पुष्टि इस घटना से होती है, बताया जा रहा है कि ऑटो पर सवार महिला अंधे की चौकी के बाद फोन पर भाई के साथ 14 मिनट तक बात करती रही। भाई ने पुलिस को सूचना पहले ही दी थी। इसके बाद भी मलिहाबाद पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखायी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी अजय कुमार द्विवेदी ने महिला को आलमबाग बस अड्डे से चिनहट जाने के लिए अपने ई-ऑटो में बैठाया था। गलत रूट पर जाने पर महिला के टोकने पर चालक ने मेट्रो कार्य होने की बात कहते हुए ई-आटो को दुबग्गा की तरफ मोड़ दिया। महिला को शक हुआ तो उसने भाभी को मैसेज और फोन किया। भाई को बताया तो ऑटो चालक ने उन्हें भी वहीं तर्क दिया था। भाई ने लोकेशन मलिहाबाद रूट की मिली। भाई ने बिना देर किए पुलिस को सूचना देते लोकेशन भेजी, फिर भी मलिहाबाद पुलिस सक्रिय नहीं हुई। यही नहीं सूचना मिलने के बाद महिला 14 मिनट तक मोबाइल पर भाई से बात कर रही थी। इसके बाद भी रास्ते में पुलिस की कोई भी गश्त या मोबाइल (गाड़ी) नहीं दिखी। भाई का कहना है कि अगर पुलिस ने जरा सी सक्रियता दिखायी होती तो बहन की जान न जाती।