यात्रीगण कृपया ध्यान दें! होली पर चलेंगी नौ और स्पेशल ट्रेनें, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव, ट्रेनों के फेरे तय

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! होली पर चलेंगी नौ और स्पेशल ट्रेनें, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव, ट्रेनों के फेरे तय

कानपुर, अमृत विचार। रेल प्रशासन ने होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ और होली विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। सभी ट्रेनों में आरक्षण शुरू हो गया है। नई दिल्ली-पटना को विशेष सुविधा के साथ होली विशेष 11 फेरे लगाएगी। 

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के जन संपर्क विभाग के मुताबिक नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली 04068 व 04067 आरक्षित विशेष एक्सप्रेस नई दिल्ली से रविवार, बुधवार 9, 12, 16, 19 मार्च को व भागलपुर से सोमवार, गुरुवार 10, 13, 17, 20 को चार फेरे लगाएगी। 

नई दिल्ली से आने वाली 04068 शाम को 8.25 और इसकी रिवर्स 04067 सुबह 7.10 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। वाया मिर्जापुर रवाना होगी। इसी तरह नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली साप्ताहिक 02436 व 02435 सेंट्रल स्टेशन से 11 फेरे लगाएगी। नई दिल्ली से यह ट्रेन 8 से 20 मार्च सोमवार छोड़कर और पटना से मंगलवार छोड़कर 9 से 21 मार्च के बीच चलेगी। वहीं अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद विशेष 09417 व 09418 कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर चार फेरे लगाएगी। 

09417 अहमदाबाद से 10, 17, 24 व 31 मार्च को चलेगी, वहीं 09418 दानापुर से 11, 18, 25 मार्च और 4 अप्रैल को चलकर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। 09417 अगले दिन सुबह 7.10 बजे और रिवर्स 09418 दूसरे दिन दोपहर 1.45 पर सेंट्रल आएगी। लखनऊ-साबरमती 04280 एकतरफा आरक्षित विशेष लखनऊ से 7 मार्च को एक फेरा लगाएगी। दोपहर 12:10 बजे लखनऊ से चलकर 14:10 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी और अजमेर होते साबरमती पहुंचेगी। 

इसी तरह मुंबई सेंट्रल-कटिहार-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक 09189 व 09190 विशेष आरक्षित मुंबई से शनिवार और कटिहार से मंगलवार को चलकर वाया कानपुर सेंट्रल रवाना होगी। 09189 मुंबई से सुबह 11 बजे 8, 15, 22 व 29 मार्च और इसकी रिवर्स कटिहार से शाम 6.40 बजे 11, 18, 25 मार्च व 3 अप्रैल को चलेगी। उरई से होते कानपुर सेंट्रल दूसरे दिन दोपहर 12 बजे पहुंचेगी। रिवर्स शाम को 6.25 पर आएगी।

ये भी पढ़ें- गोभी की फसल में 1 लगाओ, 4 कमाओ; Kanpur के CSA विवि के शोध से किसानों की आय बढ़ेगी