कंपनियों के शेयर ने मचाया मार्केट में भूचाल, बिकवाली ने घरेलू बाजार पर बनाया दबाव

कंपनियों के शेयर ने मचाया मार्केट में भूचाल, बिकवाली ने घरेलू बाजार पर बनाया दबाव

मुंबई, अमृत विचारः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की संभावित नीतियों की चिंता से विश्व बाजार में आई भारी गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर कंपनियों की दूसरी तिमाही के कमजोर परिणाम और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार जारी पूंजी निकासी से हताश निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार में भूचाल आ गया। 

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 820.97 अंक अर्थात 1.03 प्रतिशत का गोता लगाकर लगभग तेरह सप्ताह के निचले स्तर 78,675.18 अंक पर आ गया। इससे पहले 06 अगस्त को यह 78,593.07 अंक पर रहा था। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 257.85 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की गिरावट लेकर 24 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 23,883.45 अंक रह गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.98 प्रतिशत लुढ़ककर 45,268.42 अंक और स्मॉलकैप 1.26 प्रतिशत का गोता लगाकर 53,604.48 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई में कुल 4061 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2744 में बिकवाली जबकि 1224 में लिवाली हुई वहीं 93 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी की 46 कंपनियों में गिरावट जबकि अन्य चार में तेजी रही। विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक शेयर बाजारों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों के बारे में निवेशकों की चिंता के कारण दबाव देखने को मिला जबकि बिटकॉइन 90,000 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, क्योंकि व्यापारियों ने उन परिसंपत्तियों में निवेश किया, जिनके बारे में उनका मानना ​​है कि उन्हें नए प्रशासन से लाभ हो सकता है। इससे विदेशी बाजरों का रुझान नकारात्मक रहा। ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.94, जर्मनी का डैक्स 0.70, जापान का निक्केई 0.40, हांगकांग का हैंगसेंग 2.84 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.39 प्रतिशत लुढ़क गया।

स्थानीय स्तर पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनियों की कमजोर तिमाही नतीजे और एफआईआई कि लगातार जारी बिकवाली ने घरेलू बाज़ार पर दबाव बनाया है। एफआईआई इस महीने में अबतक 22,156.41 करोड़ की बिकवाली कर चुके हैं। इससे बीएसई में फोकस्ड आईटी और रियल्टी की 0.14 प्रतिशत तक की ताजी को छोड़कर अन्य 19 समूहों में गिरावट रही। इससे कमोडिटीज 1.24, सीडी 1.18, ऊर्जा 1.07, एफएमसीजी 1.60, वित्तीय सेवाएं 1.44, इंडस्ट्रियल्स 1.82, दूरसंचार 1.21, यूटिलिटीज 2.20, ऑटो 1.95, बैंकिंग 1.45, कैपिटल गुड्स 2.14, कंज्यूमर डयूरेबल्स 1.24, धातु 1.52, तेल एवं गैस 1.12, पावर 2.79 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.88 प्रतिशत कमजोर रहे।

यह भी पढ़ेः पावर कारपोरेशन के लिए मुसीबत बन गए स्मार्ट प्रीपेड मीटर