Kanpur: विशेषज्ञ बोले- शेयर बाजार को परखें, ज्यादा रिटर्न के नाम पर हो रही ठगी से बचें...यहां पढ़ें- निवेश करने के तरीके...
कानपुर, अमृत विचार। वित्तीय सलाहकार और आर्थिक विशेषज्ञ राजीव सिंह का कहना है कि निवेश करने से पहले यह समझें कि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं। किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले उसकी वित्तीय स्थिति, प्रबंधन, बाजार में स्थिति और विकास की संभावनाओं का विश्लेषण करना आवश्यक है। इसी तरह म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय देखना चाहिए कि उसका पिछला प्रदर्शन कैसा रहा है और उसका पोर्टफोलियो किन कंपनियों में निवेशित है।
अक्सर निवेशक भावनाओं में बहकर जल्द मुनाफा कमाने की लालसा में, बिना रिसर्च किए निवेश कर देते हैं। इसके चलते उन्हें भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। उदाहरण के लिए, कई युवा निवेशक सोशल मीडिया ट्रेंड्स के आधार पर तथाकथित 'हॉट स्टॉक्स' में पैसा लगा देते हैं, बाद में उन्हें पछताना पड़ता है।
जानें सही निवेश के तरीके
रिसर्च करें: कंपनियों के फाइनेंशियल रिपोर्ट्स, एनालिस्ट्स के आकलन, और बाजार के ट्रेंड्स को समझें।
विशेषज्ञों की सलाह लें: फाइनेंशियल प्लानर से मार्गदर्शन लें ताकि आपके निवेश सुरक्षित और लाभकारी हो सकें।
लॉन्ग-टर्म निवेश करें: शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग में नुकसान का जोखिम अधिक होता है। दीर्घकालिक निवेश आपकी संपत्ति को धीरे-धीरे बढ़ा सकता है।
पोर्टफोलियो में विविधता लाएं: जोखिम कम करने के लिए अपने निवेश को विभिन्न सेक्टर्स और एसेट क्लास में विभाजित करें।