Ayodhya News : अमौनी के मेले की तैयारियां जोरों पर
कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालु गोमती नदी में आस्था की लगाते हैं डुबकी
अयोध्या, अमृत विचार : रूदौली अंतर्गत अमौनी गांव में कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने वाला मशहूर अमौनी मेला आगामी 15 नवंबर को है। अमौनी के मेले में जनपद ही नहीं बल्कि आसपास के लगभग आधा दर्जन से अधिक जिलों से लगभग दो से तीन लाख श्रद्धालुओं का आगमन होता है। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं।
अमौनी के मेले में लगभग 5 हजार से अधिक टेंट युक्त दुकानें सुसज्जित होती हैं। हजारों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने अमौनी धाम पहुंचते हैं एवं आदि गंगा मां गोमती नदी में पवित्र स्नान ध्यान करके महंत सिंघा संतोष जी महाराज के मठ में दर्शन करके प्रसाद चढ़ाते हैं और बाबा अमरनाथ धाम के नाम से स्थापित पौराणिक शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। तमाम श्रद्धालु घर से पेट के बल लेट कर मठ तक परिक्रमा करते हुए जातें हैं।
बताया जाता है की लगभग 500 वर्ष पूर्व यहां के महंत श्री सिंघा संतोष महाराज ने कभी गोमती नदी की दिशा पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर मोड़ दिया था तब से यहां पर गोमती नदी पश्चिम दिशा की तरफ ही प्रवाहित है उन्ही की याद में कार्तिक पूर्णिमा पर विशाल मेला का आयोजन होता है। मेला प्रबंध समिति के अध्यक्ष हिमांशु सिंह ने बताया कि 14 नवंबर की रात्रि को विराट जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया है। बताया कि इस बार नदी के दूसरे छोर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लकड़ी का पुल एवं 2 से 3 स्टीमर की व्यवस्था की गई है। जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो।
यह भी पढ़ें- बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, मचा कोहराम