STF के निर्माणाधीन भवन में हादसा, 11 बंदर और एक गोवंश की करंट लगने से मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या के संतो मे आक्रोश

अयोध्या, अमृत विचार। एसटीएफ के निर्माणाधीन भवन में रखी सरिया में करंट उतरने से शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया। करंट की चपेट में आने से एक गोवंश और 11 बंदरों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से अयोध्या के संतों में भारी आक्रोश है। साधू-संत ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

दरअसल, अयोध्या स्थित असर्फी भवन के पास एसटीएफ बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है। बताया जा रहा है कि यहां सरियों का एक ढेर था, जिसमें पास से गुजर रहे बिजली के तार से करंट उतर आया। इसी बीच वहां मौजूद एक गोवंश और 11 बंदर करंट की चपेट में आया गये। जिससे उनकी मौत हो गई। यह हादसा होते ही वहां मौजूद ठेकेदार मौके से फरार हो गया। 

अयोध्या में हुए इस दर्दनाक हादसे से यहां के संत और जनता आक्रोशित है। अयोध्या में बंदरों और गोवंशों को लेकर स्थानीय लोगों में बड़ी आस्था हैं, वहीं छोटी दीपावली और गोवर्धन पूजा के दिन हादसा होने से इसे अशुभ संकेत माना जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: दंगा पीड़ितों को नौकरी में मिलेगी छूट, 8वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन, उपराज्यपाल ने दी मंजूरी

संबंधित समाचार