Ekta Murder Case: हत्यारोपी विमल से पूछे गए 209 प्रश्न, 87 का दिया जवाब...पति के सवाल पूछते ही साध ली चुप्पी

ऑफिसर्स क्लब से फावड़ा और सब्बल बरामद

Ekta Murder Case: हत्यारोपी विमल से पूछे गए 209 प्रश्न, 87 का दिया जवाब...पति के सवाल पूछते ही साध ली चुप्पी

कानपुर, अमृत विचार। शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या के मामले में जिम ट्रेनर विमल सोनी ने बताया कि वर्ष 2016 में पौधरोपण के लिए खोदे गए गड्ढे में शव दफनाया था। गड्ढा साढ़े तीन फीट गहरा था, लिहाजा विमल ने फावड़े व सब्बल की मदद से ढाई फीट और गड्ढा खोदा और एकता के शव को उसमें दफना दिया। फिर उसके ऊपर झाड़ियां और मिट्टी डाल दी थी। 

पुलिस ने फावड़ा व सब्बल ऑफिसर्स क्लब से ही बरामद कर लिया है। पुलिस ने विमल की कार और घटनास्थल से बरामद रस्सी, चुन्नी और सिर की हड्डियां फोरेंसिक जांच को भेजी हैं। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो एक बार फिर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस की अलग-अलग टीमें ने आरोपी से कुल 209 प्रश्न पूछे जिसमें हत्यारोपी ने 87 प्रश्नों के उत्तर दिए। पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद उसे जेल में दाखिल करा दिया गया।

पति ने पूछा तो चुप्पी साध बैठा

एकता के पति राहुल गुप्ता ने बताया कि जब उसने विमल से पूछा कि एकता की हत्या किन कारणों से की थी? तो उसने बताया कि उसे गुस्सा आ गया था। जब गुस्सा आने की वजह पूछी तो उसने कहा कि मैं एकता को मारना नहीं चाहता था। राहुल ने कहा कि जब एकता को घूंसा मारा तब ही क्यों नहीं उसे अस्पताल पहुंचाया था जान से मारने की नौबत क्यों आ गई? एकता के मोबाइल और पर्स क्यों गायब कर दिए। इन सवालों पर विमल ने चुप्पी साध ली थी।

विमल सोनी का बैग बरामद

पुलिस ने विमल सोनी का बैग बरामद कर लिया। बैग में विमल के तीन मोबाइल और दस्तावेज थे। पुलिस ने तीनों मोबाइल को खंगाला तो उसमें एक एकता से चैट के जरिए बातचीत की जानकारी मिली है। 

ऑफिसर्स क्लब से जुटाए साक्ष्य

फोरेंसिक टीम ने ऑफिसर्स क्लब में मिले फावड़े के बेट, दरवाजे और ताले से फिंगर प्रिंट लिया। इसके साथ ही उस चाभी को भी सामने लाया गया, जो विमल के पास थी। चाभी का भी प्रिंट लिया गया।

जिम में मशीनों का लिया प्रिंट

ग्रीनपार्क की जिम में लगीं मशीनों भी से फिंगर प्रिंट एकत्रित किए गए। जिम में मौजूद नौ लोगों का बयान दर्ज किया गया। सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर लोगों ने एकता के हंसमुख स्वभाव और हर किसी से हंसने बोलने और मजाक करने वाली बताया। विमल को हठी और हर बात को छिपाने वाला बताया। 

90 दिन के भीतर दाखिल की जाएगी चार्जशीट

डीसीपी पूर्वी ने बताया कि इस मामले में कुछ रिपोर्ट आने का इंतजार है। इसके बाद चार्जशीट लगाई जाएगा। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा, जिससे पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिल सके।

ये भी पढ़ें- आज कानपुर में योगी की जनसभा...बता सकते बंटेंगे तो कटेंगे का मर्म, भाजपा व सपा के लिए मूंछ की लड़ाई बनी सीसामऊ की सीट