आज कानपुर में योगी की जनसभा...बता सकते बंटेंगे तो कटेंगे का मर्म, भाजपा व सपा के लिए मूंछ की लड़ाई बनी सीसामऊ की सीट

16 या 17 नवंबर को फिर आ सकते हैं योगी, सभा रायपुरवा में होगी

आज कानपुर में योगी की जनसभा...बता सकते बंटेंगे तो कटेंगे का मर्म, भाजपा व सपा के लिए मूंछ की लड़ाई बनी सीसामऊ की सीट

कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में दो-दो जनसभाओं की तैयारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली सभा शनिवार को दर्शनपुरवा होगी। दूसरी सभा 16 या 17 नवंबर को  रायपुरवा में होने की संभावना है। सपा का जोर अखिलेश के रोड शो पर है। सभा भी करायी जा सकती है।

मुख्यमंत्री योगी का नारा बटेंगे तो कटेंगे काफी लोकप्रिय होकर राष्ट्रीय धार ले चुका है। इस पर आरएसएस की मुहर के बाद अन्य चुनावी राज्यों इसका उपयोग किया जाने लगा है। योगी जनसभा में इसको धार दे सकते हैं। सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी इसे सांप्रदायिक और विद्वैषी बताते हैं। फिलहाल 9 नवंबर को दर्शनपुरवा सेंट्रल पार्क में योगी की जनसभा की तैयारी पूरी हो चुकी है। 

उनका हेलीकॉप्टर आईटीआई में लैंड करेगा। वहां से कार से सभास्थल पर जाएंगे। दस फुट ऊंचे केसरिया रंग के पंडाल से वह सपा, कांग्रेस और बसपा पर हल्ला बोलेंगे। मंच के पीछे ग्रीन रूम में योगी का सीसामऊ चुनाव संचालन समिति के साथ बैठक करने का कार्यक्रम था, जिसे निरस्त कर दिया गया। चुनाव संचालन समिति की बैठक शुक्रवार को कर ली गयी। खास बात यह रही कि बैठक में पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी, पूर्व मंत्री प्रेमलता कटियार व पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल अवस्थी खासतौर पर थे। 

भाजपा की उत्तर जिला इकाई ने योगी आदित्यनाथ की एक और सभा सीसामऊ क्षेत्र में आयोजित करने का निर्णय लिया है। तारीख होगी 16 या 17 नवंबर। सभास्थल रायपुरवा मैदान तय किया गया है। योगी की दूसरी चुनावी सभा का संयोजक सांसद रमेश अवस्थी नामित किए गए हैं।

उधर, अखिलेश यादव के भी सीसामऊ में दो कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना है। सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष के कार्यक्रम के लिए 13 व 17 नवंबर संगठन ने तय किया है। प्रयास है कि रोड शो भी हो। सभास्थल चयनित करने का काम रविवार से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur: मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने किए तगड़े बंदोबस्त, 1500 से ज्यादा पुलिस कर्मी और अधिकारी रहेंगे तैनात

ताजा समाचार