हल्द्वानी: फर्जी नोटरी पर एडवोकेट को तहसीलदार ने दिया नोटिस
हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी तहसील में एक नोटरी एडवोकेट को फर्जी तरीके से दावे के कागजों की नोटरी करना महंगा पड़ गया। जब दूसरे पक्ष ने इसकी शिकायत तहसीलदार सचिन कुमार से की तो उन्होंने नोटरी किये कागजों की जांच की और तुरंत ही नोटरी एडवोकेट को बुलाकर उसे नोटिस भिजवा दिया।
जमीनी विवाद के एक मामले में शुक्रवार को एक पक्ष तहसीलदार सचिन कुमार की कोर्ट में पहुंचा। उसने शिकायत की उसका रिश्तेदार फर्जी तरीके से नोटरी करवाकर उसके हिस्से की जमीन पर बिजली और पानी के संयोजन के संयोजन को अपने नाम करवा रहा है। जिस वजह से उसे मानिसक पीड़ा हो रही है और साथ ही मामले में अपना पक्ष रखने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
तहसीलदार ने नोटरी किये हुये कागजों की जांच की तो पता चला कि वह फर्जी तरीके से नोटरी किये गये हैं। उन्होंने तुरंत ही नोटरी एडवोकेट को बुलवाया और उससे पूछताछ की। नोटरी एडवोकेट अपने पक्ष में कोई भी ठीक दलील नहीं दे पाया। तहसीलदार ने कड़ा एक्शन लेते हुये उसे नोटिस भिजवा दिया और साथ ही नोटिस की प्रतिलिपी जिलाधिकारी को भी भिजवा दी।
तहसीलदार ने कहा कि तहसील में फर्जी तरीके से कोई भी नोटरी या अन्य काम न करे। पकड़ जाने पर आवश्यक कार्रवाई तुरंत ही जायेगी। आरोपी नोटरी एडवोकेट के खिलाफ पूर्व में भी तीन बार पकड़ा गया है लेकिन हर बार माफी के आधार पर उसे छोड़ा गया है। उल्लेखनीय है कि तहसील परिसर में आठ नोटरी एडवोकेट हैं।
यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: वन विभाग ने दबोचे लकड़ी तस्कर, बरामद किए गिल्टे