हल्द्वानी: जिला विकास प्राधिकरण की पार्किंग ‘ठंडी’, सड़क पर खड़े हो रहे वाहन
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने लगभग आठ करोड़ रुपये खर्च ठंडी सड़क पर लगभग 1.2 किमी लंबाई में नहर कवरिंग की। प्राधिकरण का दावा था कि नहर कवरिंग होने के बाद इस स्थान को बतौर पार्किंग इस्तेमाल किया जाएगा।
इससे फायदे होंगे कि ठंडी सड़क के बीचोबीच वाहन नहीं खड़े होंगे जिससे हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन होगा। दूसरा पार्किंग से प्राधिकरण की आय में बढ़ोत्तरी होगी। इधर, नहर कवरिंग के बाद बनी पार्किंग शोपीस बन गई है। प्राधिकरण ने पार्किंग का ठेका दिया लेकिन पर्याप्त संख्या में वाहन नहीं पहुंचे। इसमें ठेकेदार को नुकसान हुआ था, इसके बाद प्राधिकरण ने फिर से निविदाएं आमंत्रित की लेकिन कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद प्राधिकरण ने फिर से पुराने ठेकेदार को ही पार्किंग आवंटित की है।
पार्किंग संचालन में बताई जा रही हैं ये चुनौतियां
1.पार्किंग एक लंबाई में होने से गाड़ियों के रखरखाव व शुल्क वसूलने के लिए अपेक्षाकृत अधिक मैनपॉवर की जरूरत पड़ेगी, इससे खर्च बढ़ेगा।
2.सुरक्षा के लिए अधिक संख्या में सीसीटीवी लगाने पड़ेंगे जो सीधे तौर पर खर्च बढ़ाएगा।
3.यदि पर्याप्त मैन पॉवर नहीं हो तो लोग वाहन खड़े कर देते हैं लेकिन शुल्क वसूली नहीं हो पाती है।
4.पुलिस, प्रशासन की ओर से सड़क पर खड़े वाहनों की चालानी कार्रवाई नहीं होने से लोग वाहन सड़क पर ही खड़े करते हैं
पार्किंग में लगे फूड वैन वगैरह हटाए गए
इस पार्किंग पर तिरंगा पार्क के पास में कई फूड स्टॉल, वैन वगैरह लग गए थे। जिससे वाहन पार्किंग के लिए नहीं पहुंच रहे थे, ठेकेदार की आमदनी नहीं हो रही थी, इसके बाद यह मामला प्राधिकरण सचिव से मंडलायुक्त तक पहुंचा था। बाद में प्रशासन ने सख्ती कर इन स्टॉल, वैन वगैरह को हटाया था लेकिन फिर भी वाहन पार्किंग के लिए नहीं पहुंचे।
प्राधिकरण लगाएगा रेलिंग और सीसीटीवी
इस पार्किंग को सुरक्षित बनाने के लिहाज से प्राधिकरण समूची पार्किंग में लोहे के पोल व रेलिंग लगाएगा। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इससे वाहनों की सुरक्षा होगी। इसके लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है, प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद ये काम होंगे।
पार्किंग संचालन में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाएगा। इसके लिए ठंडी सड़क स्थित वाणिज्यिक संस्थाओं से भी वार्ता की जाएगी। सड़क पर वाहन खड़े नहीं हो इसके लिए पुलिस व परिवहन विभाग से भी कार्रवाई के लिए कहा जाएगा।
= विजय नाथ शुक्ल, सचिव, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण
यह भी पढ़ें - नैनीताल: मेट्रोपोल पार्किंग निर्माण के लिए कवायद तेज