Indian Railway: ट्रेनों के महिला कोच तक में यात्रियों का कब्जा, दिव्यांग कोच, आरक्षण कोचों में भी घुसे...गेट पर लटककर कर रहे सफर

Indian Railway: ट्रेनों के महिला कोच तक में यात्रियों का कब्जा, दिव्यांग कोच, आरक्षण कोचों में भी घुसे...गेट पर लटककर कर रहे सफर

कानपुर, अमृत विचार। दीपावली और छठ पूजा की भीड़ ट्रेनों में कम होने का नाम नहीं ले रही है। जोगबनी से कोलकाता जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों ने जबरन पार्सलयान, महिला कोच, दिव्यांग और आरक्षित कोचों तक में कब्जा कर लिया। इस दौरान एक महिला का हाथ ट्रेन के गेट में दबा रहा लेकिन किसी यात्री ने महिला का हाथ निकालने की कोशिश नहीं की।

सोमवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन आईं ट्रेनों का बुरा हाल था। प्लेटफार्म पर जैसे ही कोई ट्रेन इंट्री करती थी, यात्री जान जोखिम में डालकर सीट पाने के मकसद से दौड़ पड़ते थे लेकिन इन ट्रेनों के गेट पर ही इतने यात्री खड़े होते थे कि दौड़ने वाले यात्री को मायूसी हाथ लगती थी। गाड़ी संख्या 12311 नेता जी एक्सप्रेस के आरक्षण कोच में यात्रियों ने जबरन कब्जा कर लिया जिससे टीटीई की टीम बेबस दिखाई दी। 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12225 कैफियत एक्सप्रेस में भी आरक्षण कोच में जबरन यात्री घुस गए जिसपर टीटीई से झड़प हुई। गाड़ी संख्या 12303 पूर्वा एक्सप्रेस रात 00.50 बजे आई तो कई यात्री एसी कोच में घुस गए जिन्हें सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी ने नीचे उतारा। 

Train 1

गाड़ी संख्या 12553 वैशाली एक्सप्रेस में भी यात्रियों ने दिव्यांग कोच, महिला कोच तक कब्जा कर रखा था। मऊ से आनंद विहार जा रही गाड़ी संख्या 15025 एक्सप्रेस ट्रेन में भी जीआरपी को आरक्षण कोच को सामान्य यात्रियों से खाली कराने में पसीने छूट गए। 12875 नीलांचल एक्सप्रेस में फर्श से लेकर प्रसाधन के गेट तक लोग बदबू के बीच सफर करने को मजबूर हुए।

साबरमती के लिए विशेष ट्रेन कल 

दीपावली पर लौटती भीड़ के मद्देनजर बुधवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से साबरमती के लिए स्पेशल ट्रेन सुबह 5.20 बजे चलेगी। जिसका आरक्षण करा सकते हैं।

उत्तर मध्य जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 09464 पटना से मंगलवार को दोपहर एक बजे रवाना होगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी 3, सेकंड एसी 2, स्लीपर 8, जनरल 3 और पार्सल के 2 कोच होंगे। ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन दोपहर 5.20 बजे पहुंचेगी और 10 मिनट बाद साबरमती के लिए रवाना हो जाएगी और तीसरे दिन सुबह 5.30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

Train 2

आनंद विहार, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन ने दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। दरभंगा से नई दिल्ली के लिए मंगलवार को विशेष ट्रेन चलेगी। उत्तर मध्य जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि इस ट्रेन में स्लीपर 12, जनरल 5, पार्सलयान 2 कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 04369 दरभंगा से दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन सुबह 7.15 बजे, टूंडला सुबह 10 बजे, नई दिल्ली दोपहर 2.30 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04087 भागलपुर से मंगलवार को रवाना होगी जो आनंद विहार टर्मिनल तक चलेगी। इस ट्रेन में जनरल 14 कोच, पार्सलयान के 2 कोच होंगे। ये ट्रेन भागलपुर से दोपहर 3 बजे चलेगी। कानपुर सेंट्रल सुबह 8.10 बजे, आनंद विहार टर्मिनल शाम 4 बजे पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur: बीजेपी बोली- नसीम को इतना मंदिर से प्रेम है तो चमनगंज के मंदिरों में करें जलाभिषेक, यह चुनाव अब मौलाना और नसीम के बीच