Kanpur: त्योहार को देखते हुए कानपुर सेंट्रल पर यात्रियों की भीड़...स्पेशल ट्रेन भी हुईं फुल, फ्लाइट के किराए आसमान पर

बेंगलुरू से कानपुर का किराया 20 हजार तो मुंबई से 15 हजार पार

Kanpur: त्योहार को देखते हुए कानपुर सेंट्रल पर यात्रियों की भीड़...स्पेशल ट्रेन भी हुईं फुल, फ्लाइट के किराए आसमान पर

कानपुर, अमृत विचार। त्योहार को लेकर ट्रेनों के साथ कानपुर सेंट्रल पर यात्रियों की भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है। दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनें चलाई हैं लेकिन यात्रियों की भीड़ के आगे ये नाकाफी साबित हो रही हैं। नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग है या टिकट बुकिंग बंद हो चुकी है। 

28 से 31 अक्टूबर तक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद व बेंगलुरू से आने वाली अधिकतर ट्रेनों में किसी भी श्रेणी में वेटिंग की टिकट मिलना मुश्किल है। ऐसी ही बिहार और हावड़ा की ट्रेनों में दीपावली के एक हफ्ते बाद भी जगह नहीं है। त्योहार पर चलाई गई 50 से ज्यादा विशेष ट्रेनें कानपुर होकर गुजरेंगी।      

रेलवे से सफर जहां मुश्किल भरा हो गया है, वहीं, त्योहार पर मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू और दिल्ली से फ्लाइट घर आने वालों को भी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। 31 अक्टूबर को बेंगलुरू से कानपुर का किराया 20 हजार, मुंबई से 15 हजार पार हो चुका है। 

इसके बाद 3 नवंबर से भी इन शहरों की फ्लाइट का किराया फ्लेक्सी फेयर के चलते लगातार बढ़ता जा रहा है। उधर, रोडवेज ने त्योहार पर भीड़ को देखते हुए 300 से अधिक बसों को संचालित करने का फैसला लिया है। इसमें सर्वाधिक बसें दिल्ली, गोरखपुर, जयपुर, सोनौली, आजमगढ़, देवरिया, वाराणसी, प्रयागराज समेत 50 से अधिक महत्वपूर्ण स्थानों के लिए चलाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में दो ट्रेनों की बीच फंसी महिला...छटपटाहट में टकराकर मौत, चार अन्य भी कटने से बचे

ताजा समाचार

IND vs AUS 4th Test : रोहित शर्मा को पारी का आगाज कराने की जरूरत थी, शुभमन गिल को बाहर करने पर बोले अभिषेक नायर 
बरेली में फ्री इंटरनेट! लोगों ने 64000 GB फूंक डाला डेटा, क्या आपने उठाया WiFi का फायदा?
IND vs AUS : क्रिकेटर से रेफरी बने जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट, बॉक्सिंग डे' टेस्ट के साथ पूरे किए 100 मैच
Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता
कौन सा संक्रामक रोग 2025 में बन सकता है बड़ी समस्या?
Kanpur में बाइकसवारों को डंपर ने मारी टक्कर: डंपर के पहियों के नीचे आकर एक युवक की मौत, दूसरा उछलकर फुटपाथ पर गिरा, हालत गंभीर