लखीमपुर : पकड़ में आया कुंडल लूटने का आरोपी तो दर्ज की रिपोर्ट
रविवार को तमंचे के बल पर महिला के लूटे थे कुंडल
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर रविवार को तमंचे के बल पर एक महिला का कुंडल नोचकर भाग निकले थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की । पहचान होने के बाद सोमवार की शाम राजापुर चौकी इंचार्ज ने आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का मंगलवार को चालान कर न्यायालय में पेश किया । जहां से आरोपी को जेल भेजा गया।
थाना हरगांव के गांव कमरसेपुर निवासी बीनू देवी भैया दूज मनाने के लिए रविवार को अपने मायके पुत्र जितनेश के साथ बाइक से गांव नकहा झंडी आई थी। बेटा बाइक चला रहा था। शाम करीब 06:30 बजे जब वह बहराइच हाईवे पर अजमानी होटल के पास पहुंची। तभी बाइक सवार ने उसकी बाइक ओवरटेक करते हुए रोक ली और तमंचा लगाकर आरोपी ने कुंडल लूट लिए। शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी देते हुए भाग निकला। महिला ने लुटेरे की बाइक का नंबर नोट कर लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास की फुटेज खंगाली। बाइक नंबर से वह आरोपी तक पहुंच गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। सोमवार की शाम को राजापुर चौकी इंचार्ज संचित यादव ने आरोपी संदीप सिंह निवासी पिपराछींट थाना फरधान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी का चालान भेजा है।