Sultanpur News : भट्ठा व्यवसायी पर जानलेवा हमला, लखनऊ रेफर 

घायल व्यवसायी के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी,

Sultanpur News : भट्ठा व्यवसायी पर जानलेवा हमला, लखनऊ रेफर 

सुलतानपुर, अमृत विचारः जिला मुख्यालय से घर जा रहे भट्ठा व्यवसाई पर गांव के समीप दबंगों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन व्यवसायी को सीएचसी ले गए, जहां मौजूद चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। प्रथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। पुलिस ने घायल व्यवसायी के भाई की तहरीर पर पुलिस ने नामजद केस दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कारीबहार जासापारा गांव निवासी भट्ठा व्यवसाई राज नारायण पांडेय मंगलवार की सुबह जिला मुख्यालय स्थित आवास से गांव जा रहे थे। अभी वह गांव के समीप रामलखन मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल के समीप पहुंचे थे कि कुछ लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और लहूलुहान अवस्था में परिजन व्यवसायी को सीएचसी जयसिंहपुर ले गए। जहां मौजूद चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज सुलतानपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने व्यवसायी का प्रथमिक उपचार करते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है।

व्यवसायी के भाई अशोक पांडेय ने गोसाईगंज पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पहले से घात लगाए बैठे अभिषेक वर्मा, आजाद वर्मा, आदित्य वर्मा, पवन वर्मा, अमन व कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार व अवैध असलहे से जानलेवा हमला किया है। सीओ जयसिंहपुर रमेश कुमार ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। कुछ लोगों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Azamgarh News : जमीनी विवाद में सेवानिवृत्त सिपाही की पीट-पीटकर हत्या, बेटा घायल

ताजा समाचार

28 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन आम आदमी पार्टी ने बड़ा उलटफेर करते हुए बनाई थी दिल्ली में सरकार
कांग्रेस पार्टी ने हल्द्वानी नगर निगम सीट से इस चेहरे पर खेला दाव! उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी...
निकाय चुनाव: भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी
कानपुर में बाजारों में साप्ताहिक बंदी निर्धारित: जनवरी से दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा आदेश, यहां जानें- किस दिन कहा की दुकानें रहेंगी बंद...
Ayodhya News : पैंट में जेब में रखा मोबाइल में फटा, युवक का पैर झुलसा
सावधान : लखनऊ व उसके पड़ोसी जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, गिरेंगे ओले...ठंडक बढ़ने की उम्मीद