कासगंज: मादक पदार्थ का कारोबारी पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो सौ 20 ग्राम डायजापाम, पांच ग्राम स्मैक बरामद

कासगंज: मादक पदार्थ का कारोबारी पुलिस ने किया गिरफ्तार

कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर नशीले पदार्थ के कारोबारी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से नशीला पाउडर व स्मैक बरामद हुई है। विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय ने उसे जेल भेजा है। 

सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर लोकेश भाटी को सूचना मिली थी शहर के मुहल्ला जयजयराम रेलवे लाइन के समीप एक व्यक्ति मौजूद है। जो नशीले पदार्थ का कारोबारी है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर ने पुलिस बल के साथ छापा मारा। जहां मौजूद संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने भाग रहे व्यक्ति को बल प्रयोग कर पकड़ लिया। उसकी जामा तलाशी ली गई। जामा तलाशी के दौरान युवक के पास से दो सौ 20 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम और पांच ग्राम स्मैक बरामद हुई। थाने लाकर उससे गहनता से पूछतांछ की गई। जहां उसने मदाक पदार्थ के कारोबार में अपनी संलिप्ता स्वीकारी है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि आरोपी महराजउद्दीन निवासी मीट मार्केट मुहल्ला नबाब कोतवाली कासगंज को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: गंगा में उतरते ही कछुओं ने शुरू कीं अठखेलियां...