कासगंज: गंगा में उतरते ही कछुओं ने शुरू कीं अठखेलियां...
गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए किया गया कछुआ विमोचन कार्यक्रम
सोरों, अमृत विचार। डब्लूडब्लूएफ एंव वन विभाग ने संयुक्त रूप से गंगा उत्सव के तहत कछला गंगा नदी के घाट पर कछुआ विमोचन कार्यक्रम किया। जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने गंगा नदी में कछुओं का रिलीज किया। जिलाधिकारी ने कछुओं को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि डब्लूडब्लूएफ और वन विभाग ने गंगा को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए यह आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि इससे गंगा को प्रदूषण मुक्त कराने में सहायता मिलेगी। जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने गंगा नदी में 419 कछुए छोड़े। गंगा की गोद में कछुआ को छोड़ते ही वह अठखेलियां करते नजर आए इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने जिलाधिकारी व एसपी अपर्णा रजत कौशिक को बोट के जरिए गंगा की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। गंगा में रिलीज होते ही कछुए अठखेलियां गंगा की धार पर करते नजर आए। सीडीओ सचिन सिंह, डीएफओ, बायोडायवर्सिटी एक्सपर्ट संजीव यादव, सीनियर कोर्डिनेटर राजेश वाजपेयी, सीनियर परियोजना अधिकारी हिमांशु शर्मा, रेंजर विवेक कुमार, आकाश, मोहित, धर्मेंद्र, विकास, मोहित सहित बडी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज: पंचकोसीय परिक्रमा की सफलता को आयोजकों ने झोंकी ताकत