बहराइच: सीएचसी अधीक्षक के गलत इलाज से युवक की मौत, जांच करने पहुंची टीम

टीम की रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई 

बहराइच: सीएचसी अधीक्षक के गलत इलाज से युवक की मौत, जांच करने पहुंची टीम

पयागपुर/बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर सीएचसी अधीक्षक द्वारा गलत इलाज किये जाने से युवक की मौत होने जैसे आरोपों की जांच करने सीएमओ द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम मंगलवार दोपहर सीएचसी पहुंची। एडिशनल सीएमओ सहित टीम के अन्य सदस्यों ने बन्द कमरे में अधीक्षक से जहां घण्टों पूंछताछ की वहीं चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य कर्मियों से सघन पूछताछ की।

एडिशनल सीएमओ एसके गौतम ने बताया कि जांच प्रक्रिया पूरी होने पर जानकारी दी जाएगी।मीडिया से मुखातिब होकर अधीक्षक डा0 थानेदार ने बताया कि उनके ऊपर गलत इल्जाम लगाया जा रहा है। मृतक खुद चलकर सीएचसी आया था, उस समय उसे बुखार की समस्या नही थी। रात में वह बिगड़े हालात में कब आया इसकी उन्हें जानकारी नही है।

मालूम हो कि सोमवार को मृतक के पिता वैजनाथ जायसवाल ने सीएमओ संजय शर्मा, उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर पत्र देकर अधीक्षक की कार्यशैली की जांच कराये जाने व उनके द्वारा गलत इलाज करने से युवक की हुई मौत पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है।इसी क्रम में मंगलवार दोपहर सीएमओं द्वारा गठित टीम के एडिशनल सीएमओ एस के गौतम,एसीएमओ राजेश गौतम,अधीक्षक फखरपुर नरेंद्र सिंह ने लगभग 4 घण्टे तक सघन जांच की।

जांच टीम मामले की पड़ताल कर रही है- सीएमओ

सीएमओ संजय शर्मा ने बताया कि मृतक प्रियांशु जायसवाल के गलत इलाज होने सम्बन्धी आरोपो की जांच के लिए एडिशनल सीएमओ सहित दो अन्य लोगों की टीम गठित की गई है,जिसने मंगलवार को सीएचसी पर सभी के बयान दर्ज किए है। बुधवार को पीड़ित पक्ष का बयान दर्ज होगा।उन्होंने बताया कि मामले में दोष सिद्ध होने पर सख्त कार्यवाही होगी।

ये भी पढ़ें- JMM का प्रधानमंत्री की सुरक्षा के चलते सोरेन के हेलीकॉप्टर की उड़ान में देरी पर राष्ट्रपति को लिखा पत्र