पीलीभीत: ब्लॉक प्रमुख का आरोप-भाजपा विधायक कर रहे हैं प्रताड़ित, बाधित हो रहा विकास
विधायक का पलटवार-साबित करके दिखाएं वरना मानहानि का करेंगे मुकदमा
पीलीभीत, अमृत विचार। पिछले कुछ दिनों से तराई की सियासत गरमाई हुई है। इस बार मामला विपक्षी दलों से नहीं, बल्कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से सामने आया है। जिसमें सत्ताधारी दल के दो जनप्रतिनिधियों की रार अब खुलकर सामने आ गई है। जिसके बाद क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की शिकायत से शुरू हुआ दौर अब एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का रूप लेकर तेज होता दिखाई दे रहा है। महिला ब्लॉक प्रमुख मरौरी ने भाजपा के बरखेड़ा विधायक पर आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। यह बात उन्होंने प्रेसवार्ता आयोजित करके कही। ये भी बताया कि संगठन के पदाधिकारियों को भी वह अपनी समस्या से अवगत करा चुकी हैं। हालांकि विधायक ने अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से गलत बताते हुए ब्लॉक प्रमुख द्वारा इन्हें साबित करने की बात कही। ये भी स्पष्ट कहा कि अनर्गल आरोप लगाए गए तो वह मानहानि की कार्रवाई करेंगे। फिलहाल मामला सुर्खियां बना हुआ है।
मरौरी ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा ने सोमवार को ब्लॉक कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उनके निशाने पर बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक जयद्रथ उर्फ स्वामी प्रवक्तानंद रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। अपने क्षेत्र में विकास के तमाम कार्य करा रही हूं, लेकिन बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद लगातार परेशान कर रहे हैं। विकास कार्य को बाधित करने का काम विधायक की ओर से किया जा रहा है। ये भी कहा कि बरखेड़ा विधायक क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने से भी उन्हें रोकते हैं। विकास कार्य अगर कराए जाएं तो उसकी शिकायत करने लगते हैं। जिससे बाधा उत्पन्न की जाती है। ये भी कहा कि हो सकता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में महिला आरक्षण को लेकर वह उन्हें प्रतिद्वंदी के रूप में देखते हैं। ये भी कहा कि उनके द्वारा किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार नहीं किया गया है। आरोप प्रत्यारोप विकास कार्यों को बाधित करने के लिए किए जा रहे हैं। जबकि दस जुलाई को हुई बैठक का समस्त सदस्यों को मानदेय भी दिया जा चुका है। उन्होंने कम शब्दों में इतना ही कहा कि उन्हें लंबे समय से आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। ब्लॉक प्रमुख की प्रेसवार्ता के बाद मामला और गरमाता दिखाई दे रहा है।
शोषण के आरोपों को बताया गलत
भाजपा के बरखेड़ा विधायक जयद्रथ उर्फ स्वामी प्रवक्ता नंद का कहना है कि मेरे द्वारा किसी का शोषण नहीं किया जा रहा है। दस जुलाई को हुई बोर्ड बैठक में 59 हजार का जो गबन हुआ है, वह प्रशासनिक अधिकारियों ने किया है। उसकी जवाबदेही डीएम व सीडीओ तय करेंगे। मेरे द्वारा पहले ही कहा गया था कि ब्लॉक कर्मचारी और ब्लॉक प्रमुख से मेरी कोई बात नहीं है, न ही शोषण कर रहा हूं। जो अधिकारियों का गबन तय हुआ है, उसकी पुष्टि करें, रिकवरी होगी और फिर उसे जमा करें।
विधायक बोले- मुझे है जानकारी इसके पीछे कौन-कौन
विधायक ने कहा कि आगामी चुनाव में प्रतिद्वंदी की तो दूर-दूर तक कोई नहीं है। दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबां में झांककर देखें। अगर ब्लॉक प्रमुख ने इस तरह के आरोप लगाए हैं, तो इन आरोपों को सिद्ध करें। वरना मानहानि का मुकदमा किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें भी जानकारी है कि इसके पीछे कौन-कौन लगे हैं और कहां से क्या-क्या हो रहा है। जो भी आरोप लगाए हैं, उसकी पुष्टि करें कि किस तरह से मेरे द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया गया है। ब्लॉक प्रमुख के पति पर भी गबन के आरोप सिद्ध हो चुके हैं। ब्लॉक प्रमुख पर भी 59 हजार का दोष सिद्ध हो चुका है। बरखेड़ा विधायक ने ये भी कहा कि जब दीपक बुझने का समय आता है तो फड़फड़ाता है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: गाजियाबाद कांड के विरोध में गरजे अधिवक्ता, हड़ताल पर रहकर किया प्रदर्शन...सौंपा ज्ञापन