Unnao: विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव; पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Unnao: विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव; पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उन्नाव, अमृत विचार। सदर कोतवाली के केवटा तालाब मोहल्ला निवासी महिला का शव उसके कमरे में फंदे से लटका देख ससुरालियों के होश उड़ गए। जानकारी पर पहुंचे मायके वालों ने बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगा हंगामा किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का भरोसा दिला उन्हें शांत कराया। वहीं ससुराल वाले महिला के मानसिक तनाव में रहने की बात कह रहे है। 

बता दें शहर के  मोहल्ला केवटा तालाब निवासी प्रियंका (29) पत्नी सुरेश का शव  घर में फंदे से लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। बेटी की मौत की जानकारी पर पहुंचे  पिता रज्जू पुत्र राम स्वरूप निवासी नारायणपुर ने बताया कि बेटी प्रियंका की शादी दो फरवरी- 2019 को सदर कोतवाली के मोहल्ला केवटा तालाब निवासी सुरेश पुत्र रमेश से की थी। शादी के बाद से पति सुरेश, ससुर रमेश व सास मीरा दहेज में बाइक की मांग लेकर बेटी को प्रताड़ित करते थे। इसी के चलते तीनों ने उसकी हत्या कर दी। 

तीन नवंबर को बेटी की मौत की खबर उन्हें मिली। पुलिस ने  पिता की तहरीर पर तीनों के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की  गहनता से जांच  कर रही है। प्रियंका के  तीन बच्चों में नाव्या, नैना और अंश  है।  वह पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर की थी। 

वहीं ससुरालियों के मुताबिक प्रियंका का भाई दिल्ली में रहता हैं और वह भाई के पास दिल्ली जाना चाहती थी लेकिन आर्थिक हालातों के कारण ऐसा नहीं हुआ। जिससे वह तनाव में रहती थी। कोतवाल पीके मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सीएसजेएमयू को डिस्टेंस लर्निंग के तहत एमसीए और एससीए कोर्स की मिली मान्यता, कोर्स में प्रवेश के लिए इस दिन तक करें आवेदन...