Etawah: विकास कार्यों में लापरवाही करने पर वीडीओ पर गिरी गाज, डीपीआरओ ने किया निलंबित
इटावा, अमृत विचार। इटावा में विकास कार्यों में लापरवाही करने पर ग्राम पंचायत जगसोरा के ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी लाल ने गुरुवार को बताया कि डीपीआरओ बनवारी सिंह ने विकास कार्यों में रुचि न दिखाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी आयुषी अग्रवाल को निलंबित कर दिया है। निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी को कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि एडीपीआरओ को जांच अधिकारी नामित कर एक माह में रिपोर्ट मांगी गई है। बता दें, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने छह दिसंबर को ब्लाक जसवंतनगर के ग्राम पंचायत जगसौरा का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान गांव में जगह-जगह कूड़े के ढेर गांव में जैसे-जगह जल भराव मिला था।
इसके अलावा मर्द पार्क में गंदगी दिखाई थी। गौशाला में गोवंश के ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं दिखे। सीडीओ ने इस पर नाराजगी व्यक्त कर डीपीआरओ को लापरवाह सचिव पर कार्रवाई के आदेश दिए थे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच एडीपीआरओ को सौंपी गयी है।