Etawah: विकास कार्यों में लापरवाही करने पर वीडीओ पर गिरी गाज, डीपीआरओ ने किया निलंबित

Etawah: विकास कार्यों में लापरवाही करने पर वीडीओ पर गिरी गाज, डीपीआरओ ने किया निलंबित

इटावा, अमृत विचार। इटावा में विकास कार्यों में लापरवाही करने पर ग्राम पंचायत जगसोरा के ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी लाल ने गुरुवार को बताया कि डीपीआरओ बनवारी सिंह ने विकास कार्यों में रुचि न दिखाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी आयुषी अग्रवाल को निलंबित कर दिया है। निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी को कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि एडीपीआरओ को जांच अधिकारी नामित कर एक माह में रिपोर्ट मांगी गई है। बता दें, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने छह दिसंबर को ब्लाक जसवंतनगर के ग्राम पंचायत जगसौरा का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान गांव में जगह-जगह कूड़े के ढेर गांव में जैसे-जगह जल भराव मिला था।

इसके अलावा मर्द पार्क में गंदगी दिखाई थी। गौशाला में गोवंश के ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं दिखे। सीडीओ ने इस पर नाराजगी व्यक्त कर डीपीआरओ को लापरवाह सचिव पर कार्रवाई के आदेश दिए थे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच एडीपीआरओ को सौंपी गयी है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: लोकोशेड में 70 इंजन में लगाया गया कवच सिस्टम; ट्रेनों के बीच टक्कर को रोकेगा, ऐसे करेगा काम...

 

ताजा समाचार

बदायूं: जानिए ऐसा क्या हुआ कि खुद को सपा नेता बताने वाले के खिलाफ बीडीओ को करनी पड़ी शिकायत
Lucknow News : जेब में मोबाइल, कान में लगा ईयरफोन...बन गई मौत की वजह
लखनऊ: भारतीय मजदूर संघ का महासंपर्क अभियान शुरू, लोगों को जोड़ने के लिए लॉन्च किया वेबसाइट और ऐप
अदालतें अगले आदेश तक उपासना स्थलों से संबंधित वाद पर सुनवाई या आदेश पारित नहीं करेंगी: सुप्रीम कोर्ट
बदायूं: हरसहायमल के यहां काम रहे थे 'बंटी-बबली'...जानिए कैसे मियां-बीवी ने लगाई 33.47 लाख की चपत
क्यों हल्द्वानी शहर में उड़ती है नियमों की धज्जियां, 10 दिन में 100 के ऑटो और ई-रिक्शा वाले चालान