कन्नौज में हाईटेंशन लाइन के नीचे बनेगा नौनिहालों का आंगनबाड़ी केंद्र, बीएसए की सूची में नहीं है प्राथमिक स्कूल खुरदइया का नाम शामिल

मंत्री व अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन किसी को नहीं आया ख्याल

कन्नौज में हाईटेंशन लाइन के नीचे बनेगा नौनिहालों का आंगनबाड़ी केंद्र, बीएसए की सूची में नहीं है प्राथमिक स्कूल खुरदइया का नाम शामिल

कन्नौज, अमृत विचार। जिस प्राथमिक स्कूल खुरदइया के परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन बनाने को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच घमासान मचा हुआ है उसके ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली है। इस पर न तो किसी ने ध्यान दिया है और न ही नौनिहालों की जिंदगी के बारे में चिंता है। भवन बनने के बाद यह बिजली की लाइन बच्चों के लिए खतरे की घंटी साबित होगा। 

ब्लॉक सदर कन्नौज क्षेत्र के खुरदइया स्कूल परिसर में पीछे की ओर 12 लाख रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र का भवन बनना शुरू हुआ तो अक्टूबर में इस पर हंगामा मच गया। ब्लॉक प्रमुख रामू कठेरिया ने बीडीओ अमित सिंह, जेई आरईडी संतोष कुमार व लेखाकार योगेश शुक्ल के खिलाफ गबन की रिपोर्ट दर्ज करा दी। 

अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास हिमांशु कुमार के मुताबिक पुलिस ने नियम विरुद्ध एफआईआर दर्ज भी कर ली। दूसरी ओर जब ब्लॉक प्रमुख और प्रधान टिड़ियापुर कप्तान सिंह चौहान मौके पर पहुंचे तो गुणवत्ताविहीन ईंट मौके पर मिली। खास बात यह है कि आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए जो जगह चिह्नित है उसके ऊपर बिजली की हाईटेंशन लाइन निकली है। 

मौके पर समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण भी पहुंचे थे लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया। अन्य जनप्रतिनिधियों को भी इसका ख्याल नहीं आया। कुछ अधिकारी व अन्य जिम्मेदारी भी मौके पर थे लेकिन बच्चों के भविष्य को लेकर किसी ने महत्वपूर्ण मामला नहीं उठाया। 

दूसरी ओर बीएसए संदीप कुमार की ओर से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के एक्सईएन मगन सिंह को जिले के जिन 66 परिषदीय स्कूलों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन हटाए जाने की सूची गई है उसमें खुरदइया का नाम नहीं है। 

कैसे होते हैं सर्वे, हर साल मांगी जाती है रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि हर साल बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बीईओ व अन्य जिम्मेदारों से रिपोर्ट मांगी जाती है कि हाईटेंशन लाइन और जर्जर भवन वाले परिषदीय स्कूलों की सूची मुहैया कराएं। उसके बाद भी प्राथमिक स्कूल खुरदइया का नाम नहीं शामिल किया गया। खास बात यह है भी कि चाहरदीवारी के पास एक और बिजली की लाइन गुजरी है।

ये भी पढ़ें- Kannauj: आठ हजार लेने के आरोपी को जेल, 21 लाख की गड़बड़ी में ‘मौन’, दोनों ही मामले पहुंचे थे समाज कल्याण मंत्री के समक्ष