Kannauj: फर्जी वैकेंसी निकालकर बेरोजगारों को ठगा, साक्षात्कार देने के लिए विकास भवन परिसर व आसपास भटके आवेदक
कन्नौज, अमृत विचार। कृषि विकास एवं किसान कल्याण कार्यालय के नाम से फर्जी वैकेंसी निकालकर बेरोजगारों को ठगे जाने का मामला प्रकाश में आया है। किसान मित्र के 3672, सोलर टेक्नीशियन के 1834 और ब्लॉक कोआर्डिनेटर के 922 पदों को भरे जाने की विज्ञप्ति जारी हुई थी। इसमें 11 नवंबर को सूबे के सभी जिलों मंडलीय सदस्यों की अध्यक्षता में गठित समिति की ओर से साक्षात्कार होने का भी जिक्र है।
अगस्त में जब विज्ञप्ति जारी हुई होगी तो किसान मित्र के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये, सोलर टेक्नीिशयन के लिए 650 और ब्लॉक कोआर्डिनेटर के लिए भी 500 रुपये शुल्क मांगा गया था। उसके बाद कृषि विकास एवं किसान कल्याण सचिव लखनऊ की ओर से पत्र भी जारी हुआ। उसमें इन सब ब्योरा समेत 10 अन्य बिंदुओं पर नियमावली जारी हुई।
साथ ही जिला कृषि विकास एवं ककिसान कल्याण के निर्देश के तहत नियुक्ति व नौकरी करने का हवाला दिया गया। सोमवार को साक्षात्कार देने के लिए कुछ आवेदन विकास भवन परिसर व आसपास भटकते रहे। इस बाबत डीडी कृषि प्रमोद सिरोही का कहना है कि यह विज्ञप्ति फर्जी है। इससे उनके विभाग का कोई सरोकार नहीं हैं। उनको डीसी एनआरएलएम राजकुमार लोधी ने फोन कर जानकारी मांगी थी, तब इसकी हकीकत पता चल सकी।