Kannauj: बोर्ड परीक्षा के लिए घट गए हाईस्कूल में परीक्षार्थी, 12 नए परीक्षा केंद्र अनंतिम सूची में हुए शामिल

Kannauj: बोर्ड परीक्षा के लिए घट गए हाईस्कूल में परीक्षार्थी, 12 नए परीक्षा केंद्र अनंतिम सूची में हुए शामिल

कन्नौज, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) प्रयागराज की फरवरी 2025 में संभावित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 2585 परीक्षार्थी घट गए हैं। इसमें 2729 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल में घटे हैं जबकि इंटरमीडिएट में 144 विद्यार्थी बढ़ गए हैं। 

डीआईओएस कार्यालय के मुताबिक वर्ष 2024 में बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या 51,784 थी जो इस बार 49,199 ही रह गई है। अगले साल यानि 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 24,416 और इंटरमीडिएट के 24,783 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। वर्ष 2024 में संपन्न हो चुकी हाईस्कूल परीक्षा के लिए 27,145 और इंटरमीडिएट में 24,639 विद्याथिर्यों का नामांकन था। वर्तमान में हाईस्कूल के परीक्षार्थी घट गए हैं। 

दूसरी ओर बताया गया है कि बोर्ड परीक्षा के लिए जारी हुई अनंतिम परीक्षा केंद्रों की सूची में चार राजकीय, 49 सहायता प्राप्त व 22 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। 14 नवंबर तक परिषदीय की वेबसाइट पर आपत्तियां मांगी गईं हैं। इसमें से वह कॉलेज संचालक परेशान हैं जिनके नाम केंद्रों की लिस्ट में नहीं आ सके हैं। अब वह आपत्तियां लगाने की तैयारी में जुट गए हैं। निर्धारित तारीख तक आपत्तियां आने के बाद जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति से अनुमोदित आख्या वेबसाइट पर 23 नवंबर तक बढ़ाई जाएगी। 

इन नए स्कूलों को सूची में शामिल किया गया

वर्ष 2024 की परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची में 100 विद्यालयों के नाम आए थे। इससे इतर जिले के 12 माध्यमिक स्कूल इस बार नए जोड़े गए हैं। हालांकि इसमें कुछ ऐसे भी हैं जो अंतिम सूची से हट जाएंगे क्योंकि परीक्षा केंद्र बनाए जाने को वहां मानक पूरे नहीं हैं।

नए केंद्रों की सूची में स्वामी शिवानंद हायर सेकेंड्री स्कूल ठठिया, इंद्रादेवी बालिका हायर सेकेंड्री स्कूल तिर्वा, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मढ़पुरा, कृषक इंटर कॉलेज कन्नौज, आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चपुन्ना, रामाश्रम हायर सेकेंड्री स्कूल श्याम नगर, एके रहमानिया इंटर कॉलेज तिर्वा, रमाबाई राजकीय इंटर कॉलेज छिबरामऊ, एसडी जेपी इंटर कॉलेज जदेपुर्वा, राजकीय हायर सेकेंड्री स्कूल किसई जगदीशपुर, ममता सुधा मेमोरियल इंटर कॉलेज केबी नगर सौरिख व राजकीय इंटर कॉलेज समधन शामिल हैं।  

यह भी पढ़ें- Unnao: चोरी के आरोपी युवक को पेड़ से बांध कर लोगों ने पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने छुड़ाया, थाने लेकर आई