पीलीभीत: गाजियाबाद कांड के विरोध में गरजे अधिवक्ता, हड़ताल पर रहकर किया प्रदर्शन...सौंपा ज्ञापन

पीलीभीत: गाजियाबाद कांड के विरोध में गरजे अधिवक्ता, हड़ताल पर रहकर किया प्रदर्शन...सौंपा ज्ञापन

पीलीभीत, अमृत विचार: गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आवाहन पर जनपद के अधिवक्ता सोमवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। फिर सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में भारी पुलिस बल मौजूद रहा। 

जिला संयुक्त बार एसोसिएशन, सिविल बार एसोसिशन, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता कचहरी में जमा हुए और फिर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेन्द्र मिश्र, महासचिव आनंद मिश्रा ने बताया कि 29 अक्टूबर को गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। उसमें कई अधिवक्ताओं को गंभीर चोटें आई थी। कई अधिवक्ता अस्पताल में भर्ती हैं। 

पुलिस की इस बर्बरता को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने गंभीरता से लिया है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आव्हान पर अधिवक्ता कलमबंद हड़ताल पर रहे। पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और मांगों का ज्ञापन सौंपा। वर्तमान में समाज के गरीब तबके लोगों को  न्याय दिलाने में अधिवक्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अधिवक्ताओं के बगैर न्यायिक तंत्र अधूरा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं पर आए दिन हमले हो रहे हैं। सरकार को अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए तत्काल अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Bareilly: किसान बहगुल नदी पर बना रहे कच्चा बांध, 165 गांवों को मिलेगा सिंचाई के लिए पानी