टनकपुर: लोहाघाट-खेतीखान मार्ग पर मैक्स दुर्घटना में एक की मौत
टनकपुर/चम्पावत, अमृत विचार। चम्पावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र के पाटी से लोहाघाट की ओर आ रहा मैक्स वाहन लोहाघाट-खेतीखान मार्ग पर देवखुरा नामक स्थान पर सड़क पर पलट गया। इस घटना में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 यात्री घायल हो गए। वाहन में चालक समेत में कुल 12 यात्री सवार थे, एक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर भेजा गया है।
एक महिला का उपचार चम्पावत जिला चिकित्सालय में चल रहा है। नौ यात्रियों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। आपातकालीन परिचालन केंद्र चम्पावत से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब 11:30 बजे पाटी से यात्रियों को लेकर लोहाघाट की ओर आ रहा मैक्स वाहन संख्या- यूके 03 टीए, 0150 देवखुरा बिशंग के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में चालक सहित सभी 12 यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया।
लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही पाटी के भुम्वाड़ी गांव निवासी महेश राम (55) पुत्र मोती राम की मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में घायल चालक पंकज कुमार (28) पुत्र प्रकाश राम, निवासी करौली, महेश्वरी देवी (55) पत्नी हरीश राम, मुन्नी देवी (52) पत्नी सुंदर राम, सुंदर राम (59) पुत्र उमेद राम सभी निवासी भुम्वाड़ी, कविता देवी (33) पत्नी मुकेश कुमार, निवासी नरसिंहडांडा, सावित्री देवी (50) पत्नी महेश राम, निवासी भुम्वाड़ी, रेखा देवी (31) पत्नी संजय कुमार, मोहित कुमार (07) पुत्र संजय कुमार, संजय कुमार (35) पुत्र ललित प्रसाद, सभी निवासी नरसिंहडांडा, मनोज कुमार (38) पुत्र घनश्याम, प्रदीप कुमार (33) पुत्र महेश राम, निवासी भुम्वाड़ी का लोहाघाट अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया।
चोट ज्यादा होने पर वाहन चालक पंकज कुमार को जिला अस्पताल चम्पावत भेजा गया जहां से उसे सुशीला तिवारी हल्द्वानी रेफर किया गया है जबकि कविता का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। शेष घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। इधर पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल सहित स्थानीय लोगों ने घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने में मदद की। लोहाघाट थाने के एएसआइ चेतन रावत ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें - हल्दूचौड़ फायरिंग मामले में दो और गिरफ्तार, 10 दिन से थे फरार