मकान में आग लगने से दिव्यांग सेवानिवृत्त शिक्षिका की मौत
-टनकपुर के ज्ञानखेड़ा में हुई वारदात, शार्ट सर्किट से लगी आग, गुरुवार की रात पौने आठ बजे की घटना, घर में अकेली थी मृतका
टनकपुर, अमृत विचार। टनकपुर नगर के निकटवर्ती गांव ज्ञानखेड़ा स्थित एक मकान में आग लगने से दिव्यांग सेवानिवृत्त शिक्षिका की मौत हो गई। मकान में आग लगने की सूचना के बाद दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक मकान में काफी नुकसान हो चुका था। शुक्रवार को पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया।
टनकपुर सितारगंज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव ज्ञानखेड़ा के पंचायतघर के पास अंजन कुमार वर्मा के मकान को प्रियांशु मित्तल ने किराए में लिया था। जिसमें वह अपनी सास दिव्यांग भावना वर्मा (55) पत्नी स्व. राकेश वर्मा और अपनी पत्नी के साथ रहते थे। गुरुवार की रात पौने आठ बजे करीब शार्ट सर्किट से मकान में आग लग गई। आग देखते ही देखते तेजी से फैल गई। आसपास के लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद अग्निशमन की टीम ने आनन-फानन में मौके पर पहुंच आग पर काबू किया, लेकिन तब तक घर के भीतर फंसी भावना वर्मा की जलकर मौत हो चुकी थी। मृतका के रिश्तेदारों व पड़ोसियों ने बताया कि पक्षाघात की बीमारी के चलते कुछ साल पूर्व भावना वर्मा दिव्यांग हो गई थी और बोल नहीं पाती थीं। शारीरिक अक्षमता के कारण उन्होंने शिक्षा विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी।
बताया जाता है कि आग लगने के बाद वह घर से बाहर भी नहीं निकल सकी और आग की लपटों में जलकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतका की दो बेटियां हैं, छोटी बेटी की शादी टनकपुर निवासी प्रियांशु मित्तल के साथ हो चुकी है,जबकि अविवाहिता बड़ी बेटी भोजीपुरा अस्पताल में नर्स है। अग्निकांड के समय मृतका के दामाद व छोटी बेटी घर पर मौजूद नहीं थे। आग लगने से घर में रखा बेड, फ्रिज सहित कई घरेलू सामान भी स्वाहा हो गया। अग्निशमन अधिकारी अमर सिंह अधिकारी ने बताया कि आग बुझाकर महिला के शव को बरामद कर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। इधर एसएसआइ सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।