पीलीभीत: मातम में बदलीं खुशियां...दिन में बेटे का नामकरण, शाम को हादसे में गई पिता की जान

पीलीभीत: मातम में बदलीं खुशियां...दिन में बेटे का नामकरण, शाम को हादसे में गई पिता की जान

बरखेड़ा, अमृत विचार। क्षेत्र के एक ग्रामीण के परिवार में बेटे के नामकरण और दिवाली पर्व को लेकर चल रहा खुशनुमा माहौल मातम में तब्दील हो गया। दिन में बेटे का नामकरण संस्कार हुआ और शाम को पड़ोसी गांव से लौटते वक्त पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई।  टक्कर मारने वाला बाइक सवार भी घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिवार में चीख पुकार मची रही।

थाना क्षेत्र के ग्राम पतरसिया निवासी हरपाल (20) पुत्र रुपलाल मजदूरी करते थे। बुधवार को वह पड़ोस के ही गांव पतरासा कुंवरपुर गया था। शाम को वह पैदल घर जा रहा था। तभी दोनों गांव के बीच से गुजर रहे पीलीभीत-बीसलपुर रोड को पार करते वक्त उसे बाइक ने टक्कर मार दी।  हादसे में हरपाल और बाइक पर सवार दो युवक बिलसंडा क्षेत्र के ग्राम घुंघचइया निवासी संजय कुमार और अनुपम घायल हो गए। तीनों घायलों को सीएचसी लाया गया। वहां चिकित्सकों ने हरपाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि हालत गंभीर होने पर संजय कुमार को रेफर कर दिया गया। मृतक के चार बच्चे हैं। सबसे छोटे बेटे का बुधवार को ही नामकरण संस्कार हुआ था। इसे लेकर परिवार में खुशनुमा माहौल था। मौत की खबर मिलते ही पत्नी अनीता देवी का रोकर बुरा हाल रहा। वहीं, परिवार में बेटे के नामकरण और दिवाली की खुशियां हादसे के बाद मातम में बदल गई। इसके अलावा बरखेड़ा नवाबगंज मार्ग पर देवहा नदी पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में बरेली जनपद के क्योलड़िया थाना क्षेत्र के गांव भदपुरा निवासी रामभरोसे लाल घायल हो गए। उन्हें सीएचसी भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: धनतेरस की शाम एडीजी पहुंचे पीलीभीत, बाजार में व्यापारियों से किया संवाद