रामपुर : टांडा में हुए सड़क हादसे में संभल के कंटेनर चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शनिवार रात सड़क किनारे किसी अज्ञात वाहन ने रौंदा

रामपुर, अमृत विचार। सैदनगर चौकी क्षेत्र में शनिवार की देर रात किसी अज्ञात  वाहन ने सड़क किनारे कंटेनर चालक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को  पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। रविवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। कंटेनर चालक की मौत होने पर परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।

जनपद संभल के थाना बहजोई के गांव पाठकपुर निवासी 53 वर्षीय खेमपाल शर्मा पेशे से कंटेनर चालक था। कंटेनर चालक खेमपाल शर्मा फरीदाबाद से कंटेनर को लेकर रुद्रपुर के लिए निकला था। शनिवार रात को उसके वाहन के निचले हिस्से से खड़खड़ाहट की आवाज आने लगी। उसने वाहन को सैदनगर चौकी क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ा करके नीचे झुककर वाहन को सही करने का प्रयास करने लगा। इसी बीच तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी। जिसके बाद खेमपाल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस पहुंच गई। उसके बाद कागजों के आधार पर उनकी शिनाख्त करके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद परिजन भी आ गए। उसके बाद पुलिस ने शव को  पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजन उसके शव को घर ले गए। सैदनगर चौकी इंचार्ज अजय राणा ने बताया कि मानकपुर गांव के पास खेमपाल का वाहन खराब हो गया था। जिसको वह सही कर रहे थे। उसी समय किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे खेमपाल शर्मा की मौत हो गई। 

मृतक 10 बहन भाइयों में सबसे बड़ा था
मृतक के बेटे रोहित ने बताया कि उसके पिताजी खेमपाल शर्मा 10 बहन भाइयों में सबसे बड़े थे। जबकि खेमपाल शर्मा के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। जिसमें उन्होंने चार बच्चों को शादी कर दी थी,लेकिन उनके सबसे छोटे बेटे प्रदीप की अभी शादी नहीं हुई थी। छोटे बेटे की शादी खेमपाल सपने देख रहे थे और जल्दी ही उसकी भी शादी करना चाहते थे।

ये भी पढ़ें - रामपुर में एक भी फैक्ट्री नहीं लगवा सके मुस्लिमों के भविष्य की दुहाई देने वाले आजम

संबंधित समाचार