इस दिन कानपुर में होगी जमीअत की कांफ्रेंस...जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी आएंगे शहर

इस दिन कानपुर में होगी जमीअत की कांफ्रेंस...जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी आएंगे शहर

कानपुर, जमीर सिद्दीकी। वक्फ संशोधन बिल 2024 के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीअत उलमा हिंद के दोनों संगठन मैदान में आ गए हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बीते दिनों ही कानपुर के मदरसा जामे उलूम पटकापुर में वक्फ संशोधन बिल के विरोध में कांफ्रेंस की थी। अब मुसलमानों पर पकड़ रखने वाली दोनों जमीअत उलमा हिंद मुसलमानों को जागरूक करने के लिए मैदान में उतर चुकी हैं। इसी क्रम में 3 नवंबर को एक कांफ्रेंस कानपुर में तो दूसरी कांफ्रेंस दिल्ली में होगी। 

जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी कानपुर में आयोजित तहफ्फुज खत्म नबूवत-तहफ्फुज हदीस कांफ्रेंस में 3 नवंबर को शहर आएंगे। 3 नवंबर को ही जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी की तहफ्फुज आईन-ए-हिंद कांफ्रेंस दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में है। जमीअत उलमा हिंद की दो ब्रांच हैं। 

एक जमीअत के मुखिया मौलाना अरशद मदनी हैं तो दूसरी जमीअत के मुखिया मौलाना महमूद मदनी हैं। कानपुर में कांफ्रेंस की जिम्मेदारी जमीअत उलमा हिंद के प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक अब्दुल्लाह कासमी के पास है। दिल्ली में होने वाली कांफ्रेंस के लिए कानपुर में जमीअत उलमा के कार्यवाहक महामंत्री एवं शहरकाजी मौलाना हाफिज अब्दुल कूद्दूस हादी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां मौलाना अरशद मदनी वक्फ संशोधन बिल पर हुंकार भरेंगे। 

क्या बोले जिम्मेदार 

दिल्ली में 3 नवंबर को जमीअत उलमा हिंद की ओर से तहफ्फुज आइन-ए-कांफ्रेंस होगी जिसमें मौलाना अरशद मदनी समेत देश के प्रसिद्ध उलमा, बुद्धिजीवी शिरकत करेंगे।- शहरकाजी मौलाना हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी, कार्यवाहक महामंत्री जमीअत उलमा हिंद 

कानपुर में 3 नवंबर को जमीअत उलमा हिंद की ओर से होने वाली तहफ्फुज खत्म नबूवत-तहफ्फुज हदीस कांफ्रेंस में मौलाना महमूद मदनी तशरीफ ला रहे हैं। इस कांफ्रेंस का उद्देश्य अल्लाह और उसके रसूल द्वारा बताए गए पैगाम को जन-जन तक पहुंचाना है। - मौलाना अमीनुल हक अब्दुल्लाह कासमी, प्रदेश उपाध्यक्ष, जमीअत उलमा हिंद

यह भी पढ़ें- Kanpur: एचबीटीयू छात्र का सिर फोड़ा...इस बात को लेकर हुआ था विवाद, दो बीटेक छात्रों समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

 

 

ताजा समाचार