लखीमपुर खीरी: पुलिस से शिकायत की तो ईंट मारकर प्रधान के बेटे का सिर फोड़ा, चार लोगों पर FIR

लखीमपुर खीरी: पुलिस से शिकायत की तो ईंट मारकर प्रधान के बेटे का सिर फोड़ा, चार लोगों पर FIR

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: मौसी व भाभी के साथ कोतवाली सदर में शिकायती पत्र देकर जा रहे युवक को विपक्षियों ने घेर लिया। उसकी जमकर पिटाई कर दी। ईंट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। शोर-शराबा होने पर बीच बचाव करने आए गांव के ही एक युवक को भी जमकर पीटा। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपार्ट दर्ज कर ली है। घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। 

सदर कोतवाली के गांव गढरुआ निवासी बलराम राज ने बताया कि उसके पिता मनोहरलाल ग्राम प्रधान है। इससे गांव के ही काकू आदि उससे और उसके परिवार से रंजिश मानते हैं। सोमवार को काकू, सुमित, उत्तम और दिलीप ने उसके साथ अभद्रता की थी। इसकी शिकायत करने वह शाम को अपनी मौसी सुनीता और भाभी सीता के साथ कोतवाली गया था। पुलिस को तहरीर देकर वापस आते समय सभी आरोपियों ने उसे घर के पास रोक लिया। 

गाली गलौज करते हुए मारने-पीटने लगे। आरोप है कि काकू ने ईंट उठाकर उसके सिर पर मार दी, जिससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। शोरशराबा होने पर पड़ोस के रहने वाले अजय बीच बचाव करने आए तो आरोपियों ने उन्हें भी जमकर मारापीटा। हमलावरों ने उसे और उसके पिता को जान से मारने की धमकी भी दी है। प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने बताया कि घायल की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: हवस पर हमदर्दी का रंग...बाल-बाल बची लड़की, पहले बेटी बनाया फिर दिखाया घिनौना रूप