बरेली के ये पति कहीं अतुल बनने की कगार पर तो नहीं...इशारों पर नचा रहीं हैं इनकी पत्नियां
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर के मुताबिक ज्यादातर मामलों के पीछे पत्नियों की पति को अपने इशारों पर नचाने की चाहत
बरेली, अमृत विचार : डेढ़ घंटे का वीडियो बनाने और 24 पेज का सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर लटक जाने वाले आईटी इंजीनियर अतुल की तरह कितने पति यहां भी हैं। मामूली घरेलू विवादों के बाद पत्नियों की ओर से दर्ज कराए गए केसों में वे महीनों से तारीख दर तारीख परिवार परामर्श केंद्र के चक्कर काट रहे हैं फिर भी पत्नियां समझौता कर ससुराल जाने को तैयार नहीं हैं। परामर्श केंद्र के काउंसलर भी कहते हैं कि तमाम केसों में पत्नियां अपने पति को इशारों पर नचाना चाहती हैं, इसी वजह से आसानी से समझौते नहीं हो पाते।
पति-पत्नी के कई झगड़ों का अंत अब आखिर में पैसों के लेनदेन पर आकर खत्म होता है। लड़की पक्ष शादी में जितना पैसा लगाता है, समझौता करने के लिए लड़के वालों से उससे ज्यादा वसूल कर लेता है। - एडवोकेट हरिंदर कौर चड्ढा, परामर्श केंद्र की काउंसलर
ऐसे मामलों की कमी नहीं है जिनमें महिलाएं सिर्फ पतियों को डराकर रखने के लिए कानून का सहारा लेती हैं। करीब 40 प्रतिशत मामलों में पत्नियां पति से अपनी जिद मनवाने के लिए उसके खिलाफ केस दर्ज कराती हैं। - आयशा खां, परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी
केस- 1
मैं 16 बरस का वो 18 की... बात-बात में देती है धमकी
परिवार परामर्श केंद्र में बुधवार को 16 वर्षीय लड़का अपनी 18 वर्षीय बीवी को साथ न रखने की जिद पर अड़ गया। मामला किला थाना क्षेत्र का था जहां छह महीने पहले लड़की के चाचा ने उसे घर में लड़के के साथ पाने के बाद दोनों का जबरन निकाह करा दिया था। लड़के का आरोप था कि ससुराल आने के बाद लड़की उस पर अपने तरह-तरह के शौक पूरे करने के लिए दबाव बनाने लगी। वह उसकी जिद पूरी नहीं कर पाया तो मायके जाकर बैठ गई, अब फोन पर चूहेमार दवा खाकर आत्महत्या करने और उसे फंसाने की धमकियां देती है। लड़की ने भी साफगोई से कहा कि शादी की है तो पति को उसकी जरूरतें पूरी करनी चाहिए, इसीलिए उसने उसके खिलाफ शिकायत की है। काउंसिलिंग के बाद भी समझौता नहीं हुआ तो दोनों को अगली तारीख दे गई।
केस- 2
मायके में मुझे पिटवाया, अब इसके साथ नहीं रहूंगा
फतेहगंज पूर्वी के रहने वाले 12 साल से निसंतान दंपति परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे। पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने अपने मायके वालों से उसे पिटवाया है इसलिए वह उसे अपने साथ नहीं रख सकता। धारा 151 में चालान होने की वजह से उसे 28 घंटे जेल में भी रहना पड़ा। पत्नी ने बताया संतान न होने की वजह से वह उसे शराब पीकर उससे झगड़ा करता था, उसने ये बात मायके वालों को बताई तो उन्हें गुस्सा आ गया। इसीलिए उन्होंने उसे पीट दिया। पति ने जवाबी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ की शिकायत में उसके भाभियों से संबंध बताकर उसके चरित्र पर सवाल उठाया है। वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है। काउंसलर के काफी समझाने का कोई नतीजा नहीं निकला तो इस मामले में भी दंपती को अगली तारीख दे दी गई।
केस- 3
प्रेमी को छोड़कर पति के साथ रहने के लिए मान गई
फतेहगंज पश्चिमी में रहने वाली एक युवती की शादी तीन महीने पहले वहीं के एक ट्रैक्टर ड्राइवर से हुई थी। युवती एक जनसेवा केंद्र में नौकरी करती है। शादी के दो दिन बाद ही वह ससुराल छोड़कर चली आई और दोबारा वहां जाने से इन्कार कर दिया। युवती के पति ने बताया कि उसकी पत्नी के जनसेवा केंद्र के मालिक से प्रेम संबंध हैं, इसीलिए वह उसके साथ नहीं रहना चाहती। शादी करके उसने उसकी जिंदगी भी चौपट कर दी है। काफी देर काउंसलिंग करने के बाद युवती पति के साथ रहने के लिए मान गई। प्रेमी से संबंध तोड़ लेने के लिए भी उसने हामी भर दी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: रेलवे के इस जानलेवा प्लेटफॉर्म पर मसीहा बना GRP जवान, वीडियो में देखें कैसे बचाई यात्री की जान?